साल 2020, क्या साल रहा, सारे प्लान्स चौपट कर दिए, घरों में बंद करके रख दिया. मगर इस साल ने इंडिया को एक नयी इंडस्ट्री दी, वो थी गेमिंग इंडस्ट्री. ऐसा नहीं था कि पहले हमारे देश में गेमिंग इंडस्ट्री नहीं थी मगर गेम्स को लेकर क्रेज़ इस साल ही आया. 2020 में इंडिया में सबसे ज़्यादा गेम्स डाउनलोड किये गए. गेमिंग के मामले में भी हमारा देश टॉप 10 पर आ गया.
इन सारे आंकड़ों ने भारत को विश्व के सामने एक गेमिंग के बाज़ार के रूप में प्रस्तुत किया. भारत दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता मोबाइल गेमिंग मार्केट बना गया. आइये जानते हैं कौन-कौन से गेम्स हम लोगों ने ख़ूब खेले.
1. Call of Duty: Mobile
जो लोग सालों से गेमिंग करते आ रहे हैं उनके लिए Call of Duty नया नाम नहीं है. अक्टूबर 2019 में जब इस बेहतरीन गेम को मोबाइल के लिए लॉन्च किया गया तो मोबाइल गेमर्स ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा था. ये गेम फ्री टू प्ले शूटर गेम है. इस गेम में टीमडेथ मैच और बैटल रोयाल मोड्स हैं. Google के Play Store 1 करोड़ 17 लाख से भी ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इस गेम ने इस साल 16वां ब्रिटिश एकेडमी गेम अवार्ड में ‘मोबाइल गेम ऑफ़ द ईयर’ जीता.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
2. Among Us
साल के ख़त्म होते होते इस गेम ने भी ख़ूब मचाई. ये क्यूट सा लगने वाला गेम एक अंतरिक्ष थीम पर बना हुआ है जिसमें Imposter का पता लगाना होता है. ये गेम जून 2018 में लॉन्च हुआ था लेकिन लोगों की नज़र में 2020 में आया जब कई स्ट्रीमर्स ने इसे खेला. इस गेम ने कई सारे Memes भी दिए. अगर आप सीखना चाहते हैं कि ये गेम कैसे खेलते हैं तो यहां क्लिक करिये.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
3. Garena Free Fire
इस साल बैटल रोयाल गेम्स ख़ूब खेले गए. यह गेम 2019 में पूरी दुनिया में सबसे ज़्यादा डाउनलोड किया जाने वाल गेम रहा था. मई 2020 तक Free Fire ने 8 करोड़ रोज़ के एक्टिव यूज़र्स होने का रिकॉर्ड बनाया. इस गेम के फ़ेमस होने के कई कारण है मगर इस गेम का low-end फ़ोन्स में आसानी से चल जाना इसे सबसे अलग और ख़ास बनाता है.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
4. Ludo King™
आह! लॉकडाउन का साथी. Ludo को लोगों ने दोस्तों और अजनबियों के साथ ख़ूब खेला. इस गेम के साथ लोगों ने नास्टैल्जिया भी जुड़ा हुआ है. इसके चलते इस गेम को हर उम्र के लोगों ने खेला. लॉकडाउन और कोरोना के चलते अलग हुए लोगों को इस गेम में जोड़ने का काम किया. 10 करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा छूने वाला ये पहला भारतीय गेम है.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
5. Temple Run
Temple Run एक कभी न ख़त्म होने वाला रनिंग गेम है. जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे वैसे वैसे आपकी मुसीबतें बढ़ती जाएंगी. ये गेम इतना फ़ेमस हुआ कि इस पर एक फ़िल्म भी बन रही है. इस गेम को सब लोग पसंद करते हैं क्योंकि ये गेम खेलने में आसान है और आपको घंटों तक उलझाए रख सकता है.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
6. Carrom Pool
एक और बोर्ड गेम जो लोगों ने मोबाइल में ख़ूब खेला गया, वो है Carrom Pool. इस गेम को आप अजनबियों के साथ और दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं. इस गेम का बेहतरीन फ़ीचर ये है कि इसे ऑफलाइन भी खेला जा सकता है.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
7. Join Clash 3D
एक और मज़ेदार गेम. इस गेम में आपको एक सीधे रास्ते में चलना है और बीच में मिलने वाले लोगों को अपने साथ मिला कर अपने पास भीड़ को बढ़ाना है. साथ ही आने वाली बाधाओं से निपटना भी है. इस गेम के फ़्री वर्ज़न में आने वाले Ads आपको तंग कर सकते हैं
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
8. Callbreak Multiplayer
कार्ड गेमिंग में हमेशा से Callbreak ने लोगों के दिल में अलग जगह बनाई है. कोविड लॉकडाउन के बाद ऑनलाइन दोस्तों की मंडली जमने लगी और इस सरल User interface वाले गेम को खूब खेला गया. इस गेम को अकेले,ऑनलाइन प्लेयर्स और फेसबुक के दोस्तों के साथ भी खेल सकते है.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
9. Gardenscapes
ये गेम खेल कर आपका दिल गार्डन-गार्डन हो जाएगा. इस गेम में आपको एक गार्डन दिया जाएगा जिसकी आपको देख भाल करनी है और साथ भी कई सारी गुत्थियां भी सुलझानी हैं. मज़ेदार एनीमेशन वाले इस गेम को पूरी दुनिया ने चाव से खेला. इस गेम का प्लस पॉइंट ये भी है कि इसमें आपको एक बहुत प्यारा सा Pet भी मिलेगा.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
10. Candy Crush Saga
इस गेम को शायद किसी Introduction की ज़रुरत नहीं है. Google के Play Store का शायद ये सबसे Sweet गेम होगा. इस पज़ल गेम के दुनिया भर में दीवाने लोग हैं. इस गेम की लत बड़ी आसानी से लगती है क्योंकि इस गेम को कभी भी और कहीं भी खेला जा सकता है.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
11. Clash of Clans
लोगों के बीच इस गेम का पागलपन अलग ही रहता है. दोस्त लोग अक्सर इस गेम को साथ में खेलते हैं. इस गेम में आपको अपना Village बनाना होता है फिर अपना Clan और फिर Clans की लड़ाई में हिस्सा लेना है. इस गेम में समय समय पर नए नए फ़ीचर्स जुड़ते रहते हैं, जो इसे और भी इंटरस्टिंग बनाते हैं.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
12. Subway Surfers
Subway Surfers की पॉपुलैरिटी किसी से छुपी नहीं है. पूरी दुनिया में जहां इस करोड़ों लोग खेलते हैं वहीं अपने देश में भी 26 करोड़ से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. ये गेम इतना आसान है कि इसे एक बच्चा भी आसानी से खेल सकता है, मगर आसान होने के बावजूद ये गेम आपको एक पल के लिए भी बोर नहीं होने देता. इस गेम में आप एक करैक्टर को कण्ट्रोल करेंगे जो ट्रैन ट्रैक्स में भाग रहा है. रास्ते में आने वाली ट्रैन और बाकी कठिनाइयों से आपको बचना है और Coins इकट्ठे करने हैं. जैसे जैसे आप आगे बढ़ते जाएंगे आपकी मुसीबतें भी बढ़ती जाएंगी.
डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
इसके साथ PUBG Mobile भी इस साल बहुत ज़्यादा खेला गया मगर चीन से बढ़ते विवाद के चलते भारत सरकार ने सितंबर में PUBG Mobile को बैन कर दिया था हालांकि PUBG Mobile की वापसी की ख़बरों से बाज़ार गर्म है. गेम कब तक आएगा इसका अभी कोई अंदाज़ा नहीं है.