Cancer Myths and Truth in Hindi: WHO के अनुसार, कैंसर दुनिया भर में मौत का एक प्रमुख कारण है. साल 2020 में कैंसर से पूरे विश्व में क़रीब 10 मिलियन (एक करोड़) लोगों की जान गई थी.  वहीं, स्तन, फेफड़े, कोलन और रेक्टम के कैंसर को आम कैंसर माना गया है. ये बिल्कुल सही है कि कैंसर एक घातक बीमारी है, लेकिन सही वक़्त पर इसका इलाज व्यक्ति की जान बचा सकता है. वहीं, कैंसर को लेकर कई मिथक भी हैं, जिन्हें अक्सर लोग सच मान लेते हैं और उसी डर जीते हैं. 

इस ख़ास लेख में हम कैंसर से जुड़े उन मिथकों और ग़लत धारणाओं के बारे में बता रहे हैं, जिनका सच हर किसी को पता होना चाहिए. कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए Cancer Myths and Truth की जानकारी होनी चाहिए. 

आइये, अब सीधा Cancer Related Myths and Truth और कैंसर से जुड़ी ग़लत धारणाओं (Misconception Related to Cancer in Hindi) पर नज़र डालते हैं. 

1. कैंसर मतलब मौत 

cancer myth and truth
Image Source: scitechdaily

Cancer Myths and Truth in Hindi: बहुत लोगों के दिमाग़ में ये रहता है कि अगर किसी को कैंसर है, तो उसकी मौत होनी ही है. लेकिन ऐसा नहीं है, ये एक मिथक है. कैंसर एक बीमारी है, अगर सही वक़्त पर इसका इलाज किया जाए, तो व्यक्ति स्वस्थ हो सकता है. इसके लिए ज़रूरी है कि व्यक्ति अपने शरीर के प्रति सजग रहे, ताकि शारीरिक समस्याओं का पता वक़्त पर लग सके. 

उदाहरण के लिए, जनवरी 2019 में एक सर्वे किया गया, जिसमें पता चला कि संयुक्त राज्य अमेरिका क़रीब 16.9 मिलियन कैंसर से बचे लोग रह रहे हैं. वहीं, यूके में बीते 40 वर्षों में कैंसर सर्वाइवर्स की संख्या दोगुनी हुई है. 

2. कैंसर सर्जरी से फैलता है कैंसर 

cancer related myth and truth
Image Source: moffitt

Cancer Myths and Truth in Hindi: ये केवल एक आंशिक मिथक है. ये सच है कि कैंसर सर्जरी से कैंसर फैल सकता है, लेकिन ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के अनुसार, कैंसर सर्जरी के दौरान उपयोग किए जाने वाले एडवांस उपकरण और ज़्यादा डिटेल्ड Imaging Tests ने इस जोखिम को बहुत कम करने में मदद की है. 

3. कैंसर संक्रामक है 

Contagious
Image Source: forbes

ये भी एक मिथक है. कैंसर संक्रामक नहीं है. कैंसर से ग्रस्त कोई व्यक्ति इसे दूसरों में नहीं फैला सकता है. हालांकि, HPV (Human Papillomavirus) और हेपेटाइटिस बी और सी सहित कुछ यौन संचारित रोग सर्विक्स और लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं. इन मामलों में एक संक्रामक एजेंट कैंसर का कारण बनता है, लेकिन कैंसर स्वयं संक्रामक नहीं होता है. 

4. सेल फ़ोन्स कैंसर का कारण बनते हैं

using cell phone
Image Source: advadm

Cancer Myths and Truth in Hindi: Cancerresearchuk नाम की वेबसाइट के अनुसार, सेल फ़ोन्स कैंसर का कारण नहीं बनते हैं. वहीं, इस बात की कोई अच्छी व्याख्या नहीं है कि मोबाइल फ़ोन कैंसर का कारण कैसे बन सकते हैं. 

वहीं, National Cancer Institute भी यही बात कहता है कि सेल फ़ोन के इस्तेमाल से इंसानों में मस्तिष्क या अन्य प्रकार के कैंसर नहीं होते हैं. 

5. बिजली की लाइन से कैंसर होता है

Myth related to cancer
Image Source: vox

Cancer Myths and Truth in Hindi: ये भी एक मिथक है. बिजली की लाइन्स द्वारा उत्पादित अत्यंत कम आवृत्ति (Extremely low frequency) वाले चुंबकीय क्षेत्र गैर-आयनकारी (Non-Ionizing) होते हैं. इसलिए, ये कैंसर का कारण नहीं बनते हैं.  

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि कई बड़े अध्ययनों ने चूहों और चूहों में कैंसर पर ईएलएफ़ चुंबकीय क्षेत्रों के संभावित प्रभावों को देखा है. इनमें से अधिकांश अध्ययनों में किसी भी प्रकार के कैंसर के जोखिम में कोई वृद्धि नहीं पाई गई. वास्तव में, ईएलएफ विकिरण के संपर्क में आने वाले जानवरों में कुछ प्रकार के कैंसर का जोखिम वास्तव में कम था. 

अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ये भी बताती है कि कुछ अध्ययनों में बिजली लाइनों के क़रीब रहने वाले बच्चों में ल्यूकेमिया (Blood Cancer) के जोखिम में मामूली वृद्धि देखी गई है. हालांकि, इसके कारण स्पष्ट नहीं हैं. 

ये भी पढ़ें: Myositis: लक्षण और कारण सहित जानिए क्या है ये दुर्लभ बीमारी जिससे पीड़ित हैं Samantha Ruth Prabhu

6. क्या चीनी खाने से कैंसर की स्थिति और बिगड़ जाएगी?

Mytm related to cancer
Image Source: businesstoday

नहीं, हालांकि शोध से पता चला है कि कैंसर कोशिकाएं सामान्य कोशिकाओं की तुलना में अधिक चीनी (ग्लूकोज़) का उपभोग करती हैं, लेकिन किसी भी अध्ययन से ये पता नहीं चलता है कि चीनी खाने से कैंसर की स्थिति और बिगड़ जाएगी और अगर आप चीनी खाना बंद कर देते हैं, तो कैंसर सिकुड़ जाएगा और गायब हो जाएगा. 

हालांकि, चीनी का अधिक सेवन मोटापा बढ़ा सकता है, जिससे कैंसर होने का जोखिम बढ़ सकता है. 

7. क्या हवा के संपर्क में आने पर कैंसर की स्थिति और बिगड़ जाएगी?

cancer related mytm
Image Source: pme.uchicago

Misconception Related to Cancer in Hindi: नहीं. हवा के संपर्क में आने से ट्यूमर तेज़ी से नहीं बढ़ेगा या कैंसर शरीर के अन्य भागों में नहीं फैलेगा. शरीर में कैंसर कैसे फैलता है. 

8. हर्बल चीज़ों से कैंसर का इलाज हो सकता है?

cancer mytm
Image Source: biospectrumindia

नहीं, हालांकि कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि कुछ जड़ी-बूटियों सहित वैकल्पिक उपचार रोगियों को कैंसर के उपचार के दुष्प्रभावों से निपटने में मदद कर सकते हैं, लेकिन कोई भी हर्बल उत्पाद कैंसर के इलाज के लिए प्रभावी नहीं देखा गया है. वास्तव में, कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी के दौरान कुछ हर्बल उत्पाद हानिकारक हो सकते हैं. 

हर्बल उत्पाद कैंसर से बचाव या उसके रिस्क फ़ैक्टर को कम करने में सहायक हो सकते हैं, लेकिन ये कैंसर का ट्रीटमेंट नहीं हो सकते हैं. 

9. अगर मेरे परिवार में किसी को कैंसर नहीं हुआ है, तो क्या इसका मतलब ये है कि मैं जोखिम से मुक्त हूं? 

cancer related mytm
Image Source: medicalnewstoday

Misconception Related to Cancer in Hindi: कैंसर एक Genetic Disease भी है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि अगर परिवार में किसी को कैंसर नहीं हुआ, तो ये आपको नहीं हो सकता है. कैंसर विभिन्न कारणों से उत्पन्न हो सकता है, जिसमें मोटापा, वायरस, अल्कोहल का अधिक सेवन जैसे कारण शामिल हैं. 

10. क्या हेयर डाई के इस्तेमाल से बढ़ता है कैंसर का ख़तरा?

Cancer Myth and Truth
Image Source: whyy.org

Misconception Related to Cancer in Hindi: इस बात का कोई पुख्ता वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि हेयर डाई के इस्तेमाल से कैंसर का ख़तरा बढ़ जाता है. हालांकि, कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि हेयरड्रेसर और नाई जो नियमित रूप से बड़ी मात्रा में हेयर डाई और अन्य रासायनिक उत्पादों के संपर्क में आते हैं, उनमें मूत्राशय (Bladder) के कैंसर का ख़तरा बढ़ सकता है.  

ये भी पढे़ं: Nomophobia: लक्षण और कारण सहित जानिए ये गंभीर फ़ोबिया किस तरह इंसान को अपना शिकार बना रहा है