भारत की तरह ही चीन का इतिहास भी काफ़ी पुराना है. यहां समय-समय पर विभिन्न राजवंशों का शासन रहा है, जिन्होंने चीनी संस्कृति और परंपराओं की नींव रखी. प्राचीन समय से चली आ रही चीनी संस्कृति को आज भी धरोहर समझकर इसका पालन किया जा रहा है. वहीं, इतिहासकारों और पुरातत्वविदों द्वारा की गईं खोज़ों ने चीनी इतिहास को बेहतर तरीक़े से समझने में अहम भूमिका निभाई है. आइये, इसी क्रम मे हम आपको बताते हैं चीन की कुछ महत्वपूर्ण पुरातात्विक खोजों के बारे में.  

1. Zhaoguo Cave site, जो 12 हज़ार साल पुरानी बताई जा रही है. इससे चीन के प्रारंभिक इतिहास को समझने में काफ़ी मदद मिली है.  

chinadailyhk

2. ये हैं Jingtoushan shell mound site से प्राप्त किए गए कुछ अवशेष. ये जगह 8 हज़ार साल पुरानी बताई जा रही है.  

chinadailyhk

3. चीन के Gongyi शहर में खोजी गई Shuanghuaishu heritage site. इसे 5,300 साल पुराना बताया जा रहा है. माना जाता है कि ये उस वक़्त का एक बड़ा आवासीय परिसर रहा होगा. तस्वीर में दिख रहा सिल्कवर्म (हड्डी से बना) इसी स्थल से प्राप्त किया गया है.

chinadailyhk

4. चीने के हेनान क्षेत्र में खोजी गई Shizhuang heritage site, जो 2000 से 1700 BC के वक़्त की बताई जा रही है.   

chinadailyhk

5. हेनान क्षेत्र में मिली एक और एतिहासिक साइट Xuyang graveyard site. ये एक प्राचीन कब्रिस्तान है, जिससे कई पुराने चीनी रिवाज़ों के बारे में पता चलता है.  

chinadailyhk

6. Sangsdar Lungmgo graveyard site, ये भी एक प्राचीन कब्रिस्तान था. तस्वीर में इस साइट से प्राप्त अवशेष हैं.  

chinadailyhk

7. तस्वीर में दिख रही चीज़ें Shaolingyuan tombs site से प्राप्त की गई हैं. इस साइट की खोज से भी चीनी इतिहास को समझने में काफ़ी मदद मिली है.  

chinadailyhk

8. Reshui graveyard site को भी चीन की एक बड़ी खोज माना जाता है.  

chinadailyhk

9. चीन के प्राचीन शहर Mopancun के अवशेष.  

chinadailyhk

10. चीन के Qinghai क्षेत्र से प्राप्त एक प्राचीन राज-मुकुट. ये लकड़ी के एक बक्शे में बंद था.  

chinadailyhk

तो दोस्तों,ये थीं चीन की कुछ ऐतिहासिक खोजें, जिनके ज़रिए चीनी इतिहास को समझने में काफ़ी मदद मिली है. इन खोजों को लेकर आपकी क्या राय है हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.