आज जितने विकल्प हमारे पास मौजूद हैं उतने प्राचीन लोगों के पास नहीं थे. चाहे बात खाने की हो, कपड़ों की हो या फ़िर सुरक्षा की हो. इसलिए, उनकी बहुत सी चीज़ें आधुनिक इंसान को अजीबो-ग़रीब लग सकती है. इसी क्रम में हम आपको प्राचीन समय में यात्रा के दौरान साथ ले जाने वाली उन चीज़ों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में जानकर आप हैरत में पड़ सकते हैं. आइये, जानते हैं उन अजीबो-ग़रीब चीज़ों के बारे में.
1. चेंबर पॉट
ये उस वक़्त की बात है जब यातायात के ज़्यादा साधन नहीं थे. उस दौरान लंबी यात्रा करने वाले लोग अपने साथ मल त्यागने के लिए इस तरह के चेंबर पॉट का इस्तेमाल किया करते थे. आज इन सब चीज़ों की ज़रूरत नहीं.
2. हड्डियों की बनी चीज़ें
आधुनिक समय में बहुत सी घरेलू चीज़ें प्लास्टिक की बनी होती हैं. लेकिन, प्लास्टिक से आविष्कार से पहले जानवरों की हड्डियों का इस्तेमाल कई घरेलू चीज़ों के बनाने में किया जाता था. जैसे कंघी, हेयर ब्रश व टूथब्रश. यात्रा के दौरान ख़ासकर महिलाएं ऐसी चीज़ों को अपने साथ रखा करती थीं.
3. सेडान चेयर्स
इसे एक तरह की पालकी कह सकते हैं. इनका इस्तेमाल प्राचीन शाही व अमीर लोगों द्वारा किया जाता था. इन्हें उठाने वाले दिहाड़ी मज़दूर हुआ करते थे या ग़ुलाम.
4. ग़ुलाम
क्रूर शासक अपने पास ग़ुलाम भी रखा करते थे. यात्रा के दौरान भी ग़ुलामों की एक टुकड़ी साथ रखी जाती थी ताकि यात्रा के दौरान कुछ काम पड़ने पर इनसे काम करवाया जा सके.
5. पोर्टेबल यूरिनल्स
लंबी यात्रा के दौरान प्राचीन महिलाएं इसका इस्तेमाल किया करती थीं.
6. स्मेलिंग सॉल्ट
प्राचीन समय में यात्रा के दौरान स्मेलिंग सॉल्ट (केमिकल कंपाउंड्स से बना) भी रखा जाता था. ऐसा माना जाता है कि यात्रा के दौरान अगर कोई बेहोश हो जाए, तो इसे सूंघाकर उसे ठीक किया जा सकता था. हालांकि, ये वैज्ञानिक रूप से कितना कारगर है, इससे जुड़ा कोई सटीक प्रमाण उपलब्ध नहीं है.
7. अफ़ीम
प्राचीन समय में ये उन यात्रियों द्वारा साथ रखा जाता था जो यात्रा के दौरान ठीक से सो नहीं पाते थे. हालांकि, अब ये ग़ैर-क़ानूनी है और पकड़े जाने पर कड़ी सज़ा मिल सकती है.
8. कोकीन
अफ़ीम की तरह ही कई प्राचीन यात्री कोकीन का भी इस्तेमाल यात्रा के दौरान करते थे. ऐसा माना जाता था कि ये सोने में मदद करता है और चलने में ऊर्जा को बढ़ाने का काम सकता है.
9. बड़ा धारदार चाकू
यात्रा के दौरान ख़ुद की सुरक्षा या जंगली जानवरों से ख़ुद को बचाने के लिए ऐसी भी हथियार साथ रखे जाते थे.
10. पोमैंडर
यात्रा के दौरान जानलेवा संक्रमण से बचने के लिए महिलाएं पोमैंडर (सुंगध के लिए बनाई गई गेंद) को साथ रखती थीं. हालांकि, वैज्ञानिक रूप से ये कितना महत्व रखता है, इससे जुड़े सटीक प्रमाण का अभाव है.
11. हैट बॉक्स
यात्रा के दौरान शाही लोग हैट बॉक्स भी साथ रखते थे, जिसमें वो अपनी ख़ास टोपी रखा करते थे.