ये भी पढ़ें: आख़िर Bacardi के लोगो में ‘चमगादड़’ क्यों है? आइए जानते हैं इसके पीछे की दिलचस्प कहानी
9 दशक पहले हुई थी एयर इंडिया की शुरुआत
एअर इंडिया को सबसे पहले जेआरडी टाटा (JRD Tata) ने 1932 में टाटा एअरलाइंस के नाम से लॉन्च किया था. शुरू में ये मेल लाने का काम करती थी बाद में पैसेंजर्स भी बिठाने लगी. फिर पूरी तरह से टाटा एयर लाइंस में तब्दील हो गई. 1946 में इसका नाम बदल कर एअर इंडिया (Air India) कर दिया गया.
इस दौरान ऐसा सोचा गया कि अब एयर इंडिया का कोई मस्कट भी होना चाहिए, जो इस एयरलाइंस की पहचान बन सके. मगर वो मस्कट क्या होगा और कैसा होगा, इसे लेकर कोई तस्वीर साफ़ नहीं थी.
बॉबी कूका को मिली ज़िम्मेदारी
उस वक़्त एयर इंडिया (Air India) के कामर्शियल डायरेक्टर एसके कूका उर्फ बॉबी कूका थे. उन पर ही ज़िम्मेदारी थी कि वो एयर इंडिया के लिए कोई मस्कट बनवाएं. ऐसे में बॉबी कूका ने आर्टिस्ट उमेश राव से बात की, जो एक बड़ी एड एजेंसी में काम करते थे. दोनों ने मिलकर इस पर काम किया.
पाकिस्तानी उद्योगपति से प्रेरित हैं एयर इंडिया के ‘महाराजा’ की मूछें
संयोग से वो उसी समय मुंबई में बॉबी कूका के पास आए. शायद उन्हें एयरलाइंस में टिकट बुक कराना था. उन्हें देखते ही कूका को उनके मस्कट महाराजा की मूछें मिल गईं. उन्होंने उसी वक़्त फ़ैसला कर लिया कि उनका महाराजा भी लंबी और रोबीली मूंछों वाला मुस्कुराता हुआ दिखाई देगा. वो राजाओं की तरह कोट और पतलून पहने होगा और बड़े अदब से पैसेंजर्स का स्वागत करेगा.
उसके बाद आर्टिस्ट उमेश राव ने महाराज को रूप दे दिया. 1946 में ये मस्कट एयर इंडिया के मुंबई स्थित ऑफ़िस में कटआउट के तौर पर लगा दिया गया. बाद में इसका एयरलाइंस के टिकट से लेकर फ़्लाइट तक में इसे शामिल कर लिया गया.
एयर इंडिया की पहचान बन गया ‘महाराजा’
धीरे-धीरे ये ‘महाराजा’ ही एयर इंडिया (Air India) की पहचान बन गया. एयर इंडिया के कैंपन्स में भी महाराजा दिखाई देने लगा. इसके बाद जहां भी अपनी इंटरनेशनल उड़ान शुरू की, उसके लिए वहां के किसी ख़ास प्रतीक को लेते हुए महाराजा को वहां घूमते हुए दिखाया. इस वजह से विदेशों में भी महाराजा ख़ासा पॉपुलर हो गया.
देखिए Air India के महाराजा को इन विंटेज ट्रेवल पोस्टर्स में-
क्या आपके पास इस ऑइकॉनिक महाराजा का कोई विंटेज पोस्टर है?