Ancient Maya Cities: माया सभ्यता को लेकर वैज्ञानिकों और पुरातत्वविदों में हमेशा ही उत्साह बना रहता है. 1500 ईसा पूर्व में मैक्सिको से शुरू हुई ये सभ्यता ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल-साल्‍वाडोर में भी विकसित हुई. फिर धीरे-धीरे इसका पतन हो गया. अब एकबार फिर ये सभ्यता भूवैज्ञानिकों की नज़रों में आई, जब उन्हें उत्तरी ग्वाटेमाला में लगभग 650 वर्ग मील (1,700 वर्ग किलोमीटर) तक फैली बस्तियां मिली हैं.

Image Source: ndtvimg

आइए तस्वीरों में देखते हैं इस सभ्यता के बारे में.

1. धरती का पहला हाईवे

उत्तरी ग्वाटेमाला और दक्षिणी मेक्सिको के घने जंगलों में वैज्ञानिकों को सड़कों का एक प्राचीन जाल मिला है, जो शायद धरती का पहला हाईवे नेटवर्क रहा होगा.

Image Source: DW

2. माया सभ्यता की बस्तियां

सड़कों का ये जाल माया सभ्यता की एक हज़ार से ज़्यादा बस्तियों को जोड़ता है. इनमें से 417 बस्तियों के बारे में पहले से ही जानकारी थी, बाकी नई मिली है.

Image Source: DW

3. लिडार का कमाल

यब खोज लिडार (LIiDAR) तकनीक के ज़रिए संभव हुई है. इस तकनीक में प्रकाश किरणों को घने जंगलों की ओर फेंका जाता है. इससे वैज्ञानिक पेड़ों के नीचे तक देख पाते हैं.

Image Source: DW

4. बन गया नक्शा

इस तरह से वैज्ञानिकों ने सड़कों के इस जाल का नक्शा तैयार किया है. ये अध्ययन ‘एसिएंट मेसोमेरिका’ नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ है.

Image Source: DW

5. 1,700 एकड़ का इलाका

शोधकर्ता जोसेफिन थॉमसन के मुताबिक, ‘लिडार’ ने 1,700 एकड़ क्षेत्र का नक्शा बनाया है, जिसमें कई वर्ग किलोमीटर इलाक़े की जानकारी मिलती है.

Image Source: DW

6. सदियों पुरानी बस्ती

जो नई बस्तियां और ढांचे मिले हैं वे 1000 ईसा पूर्व 350 ईसा पूर्व के बीच के रहे होंगे और माया सभ्यता के केंद्रीय शहर के उभरने से पहले वजूद में आ चुके होंगे.

Image Source: DW

शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि, लिडार तकनीक से उन्हें ग्वाटेमाला के उन हिस्सों का पता लगाने में मदद मिलेगी जो सदियों से रहस्य बने हुए हैं.