Football Match War: फ़ुटबॉल ऐसा खेल है जिसके चाहने वाले पूरी दुनिया में मौजूद हैं. इस खेल ने बहुत से प्लेयर्स और लोगों की ज़िंदगी बदली है. मैच के दौरान या बाद में फैंस के बीच झड़पें तो होती रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं एक मैच की वजह से दो देशों में जंग छिड़ गई थी.

Football Match War
Twitter

ये जंग इतनी भयानक थी कि इसमें दोनों तरफ़ के लगभग 3000 लोग मारे गए थे और हज़ारों बेघर हो गए थे. चलिए आपको फ़ुटबॉल मैच की वजह से छिड़े इस युद्ध की दास्तां भी बता देते हैं.

ये भी पढ़ें: क्रिकेट इतिहास की सबसे ‘बदनाम गेंद’, जिसने 42 साल पहले मचा दिया था भूचाल

मैच में हार मिलने के कारण हुआ युद्ध

Football Match War
bbc

बात 1969 की है होंडुरस (Honduras) और अल साल्वाडोर (El Salvador) के बीच FIFA वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफ़ाइंग मैच खेला जा रहा था. इस मैच में अल साल्वाडोर की हार हुई. हार से तमतमाए अल साल्वाडोर ने होंडुरस पर हमला कर दिया. ये जंग 100 घंटे तक चली थी 14 से 18 जुलाई तक. अमेरिका और दूसरे देशों के समझाने के बाद ही दोनों देशों के बीच युद्ध रुका था.

ये भी पढ़ें: परमाणु हमले की स्थिति में कैसी होगी दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश, अमेरिका के राष्ट्रपति की Security?

3 लाख लोग हुए बेघर

Honduras And El Salvador
brightspot

मगर तब तक बहुत देर हो चुकी थी. इस युद्ध में हज़ारों लोग मारे गए थे और तकरीबन 3 लाख लोग बेघर हो गए थे. वैसे इन दोनों देशों के बीच की दुश्मनी बहुत ही पुरानी थी. दरअसल, 1969 में अल साल्वाडोर की आबादी 37 लाख और होंडुरस की 26 लाख. आबादी के बढ़ते संकट के चलते बहुत से साल्वाडोरवासी 20वीं सदी की शुरुआत में होंडुरस की ओर पलायन करने लगे थे.

ये थी युद्ध की असली जड़

Honduras And El Salvador
bbc

साल 1969 तक होंडुरस में रहने वाले साल्वाडोरवासी की संख्या 3 लाख से अधिक हो गई थी. हैरानी की बात ये है कि उन्होंने वहां जाकर जो ज़मीन हथियाई या जहां घर बनाया वो सारी ग़ैरक़ानूनी थी. इससे परेशान होंडुरस ने एक नया भूमि सुधार क़ानून बनाया और इसे 1967 में लागू कर दिया. इसके लागू होने के बाद अप्रवासियों द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ाई गई अधिकतर ज़मीन को होंडुरस के मूल निवासियों को दे दिया गया. 

दोनो देशों के बीच खेला गया था वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर मैच 

el salvador vs honduras
footballia

इस कारण बहुत सारे साल्वाडोरवासी बेघर और बेरोज़गार हो गए. इससे साल्वाडोर के लोगों के अंदर उनके प्रति गुस्सा भर गया. इसी बीच 1970 में होने होने वाले वर्ल्ड कप के लिए डेट्स आ गईं. 1969 में दोनों के बीच दो क्वालीफ़ाइंग मैच खेले गए. दोनों ने एक-एक मैच जीत लिया इसलिए एक प्लेऑफ़ मैच हुआ. इसी मैच की हार को अल साल्वाडोर पचा न सका और उसने हुंडारुस पर हमला कर दिया. 

11 साल बाद संधि पर किए हस्ताक्षर 

Honduras And El Salvador Football Match War
bbc

फु़टबॉल मैच के परिणाम से भड़की इस जंग में दोनों देशों के 3 हज़ार नागरिकों और सैनिकों की जान गई. साल्वाडोर के 3 लाख लोगों को स्वदेश लौटना पड़ा. 4 दिनों बाद युद्ध विराम हुआ पर उसके बाद भी दोनों रिश्तों में खटास बनी रही. युद्ध के 11 साल बाद दोनों देशों ने 30 अक्टूबर 1980 पेरू की राजधानी लीमा में एक शांति संधि पर हस्ताक्षर किए. वे अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के माध्यम से सीमा विवाद को हल करने पर सहमत हुए.