Hawkins Cookers History in Hindi: शायद ही ऐसा कोई भारतीय घर होगा जिसने Hawkins Cookers का नाम न सुना हो. 1959 से स्थापित हुई Hawkins कंपनी उन भारतीयों कंपनियों में शामिल है जिसने भारतीय घरों से गहरा रिश्ता बनाने का काम किया. वैसे बहुत लोग Hawkins Cookers को एक विदेशी कंपनी समझते होंगे, लेकिन बता दें कि ये एक शुद्ध देशी कंपनी है.

वैसे क्या आपको पता है इस कंपनी ने क्यों Hawkins जैसा विदेशी नाम. इस ख़ास लेख में जानिए Hawkins Cookers का इतिहास और इसके नामकरण की कहानी.

pressure cooker
Image Source: cntraveller

आइये, अब विस्तार से पढ़ते हैं आर्टिकल

20 हज़ार रुपये में शुरू की थी कंपनी

H. D. Vasudeva
Image Source: hawkinscookers

Founder of Hawkins Cookers in Hindi: प्रेशर कुकर और कूकवेयर बनाने वाली इस कंपनी की स्थापना Pressure Cookers and Appliances Ltd के रूप में 1959 में H. D. Vasudeva नाम के कारोबारी द्वारी की गई थी. वासुदेवा का नाम जन्म एक साधारण परिवार, लेकिन सिद्धांतों वाले परिवार में हुआ था. 
वासुदेवा ने उस वक़्त अपनी कंपनी की स्थापना की जब भारतीय घरों में पारंपरिक तरीक़ों से ही खाना बनाया जाता था और कुकर जैसी टेक्नोलॉजी भारतीय रसोईघरों से दूर थी. एच.डी. वासुदेव ने इसे एक अच्छा मौक़ा समझा और उस समय 20 हज़ार की लागत से हॉकिंग्स कुकर कंपनी की स्थापना की.

ली इंग्लैंड की तकनीकी मदद

L G Hawkins
Image Source: teasmade

Hawkins Cookers History in Hindi: उस दौरान एच.डी. वासुदेव के लिए अकेले इस कंपनी की शुरुआत करना उतना आसान नहीं था. इसके लिए उन्होंने इंग्लैंड की L G Hawkins & Co Ltd नाम की कंपनी के साथ टेक्निकल कोलेब्रेशन किया. L G Hawkins की तनकीन अपनाने की वजह से वासुदेव ने अपनी कंपनी का नाम और कुकर का नाम Hawkins Cookers रखा. वासुदेवा ने 1986 में कंपनी के वर्तमान नाम का अधिकरण किया था यानी कंपनी का नाम Pressure Cookers & Appliances Ltd से बदलकर Hawkins Cookers Ltd. हुआ था.  

ये भी पढ़ें: कीमत राय: वो स्कूल टीचर जिसने बंद होती कंपनी को ख़रीद कर बना दिया मल्टीनेशनल, नाम रखा ‘Havells’

कारोबारा का किया विस्तार

Hawkins cooker vintage
Image Source: classicindianads

भारतीयों को Hawkins Cookers इतना पसंद आया कि उनका इसके साथ एक रिश्ता ही कायम हो गया. इस कंपनी का मुख्यालय मुंबई में है. कंपनी के दो ऑफ़िस हैं और तीन फ़ैक्टरी जहां क़रीब 700 कर्मचारी काम करते हैं. ये भारत में प्रेशर कुकर बनाने वाली एक अग्रणी कंपनी है, जो 1974 से विश्व के विभिन्न देशों में अपने उत्पाद बेच रही है. 

पिता की मृत्यु के बाद बेटे ने संभाली ज़िम्मेदारी

BRAHM VASUDEVA
Image Source: impactonnet

Hawkins Cookers History in Hindi: एच.डी. वासुदेवा का निधन 1993 में हो गया था, लेकिन उन्होंने पहले ही यानी 1984 में कंपनी से रिटायरमेंट लेते हुए बेटे ब्रह्म वासुदेवा को कंपनी की कमान सौंप दी थी. वहीं, क़रीब 38 सालों तक कंपनी के एमडी पद पर रहने के बाद ब्रह्म वासुदेवा ने 2006 में सुभदीप दत्ता चौधरी को कंपनी का सीईओ बनाकर रिटायरमेंट ले लिया. 

कंपनी जीत चुकी है कई अवार्ड

hawkins cooker logo
Image Source: Amazon

 

भारतीय किचन में राज करने वाली Hawkins Cookers कंपनी कई अवार्ड भी जीत चुकी है. कंपनी को 1976 में Consumer Protection and Service from Associated Chamber of Commerce & Industry के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. वहीं, 1981 में पैकेज़िंग के लिए कंपनी को India Star Award और 1993 में Consumer Care award दिया गया था. कंपनी को और भी कई अवार्ड मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें: Success Story: एक आइडिया ने बदल दी फलवाले के बेटे की तक़दीर, आज करते हैं 300 करोड़ का कारोबार