How Abu Salem became a Don in India: ये बात बिल्कुल सही है कि कोई भी इंसान मां के पेट से जुर्म की दुनिया में क़दम नहीं रखता. ग़रीबी, मजबूरी, किसी को देखकर प्रभावित होने या अपना दबदबा बनाने जैसे विचार इंसान को क्राइम की दुनिया की ओर धकेल देते हैं. ये एक ऐसी काली दुनिया है जिसमें एक बार क़दम रखने के बाद पीछे मुड़ना मुश्किल हो जाता है. वहीं, इस दुनिया में मौत हर वक़्त बांहे फैलाए खड़ी रहती है.
आइये, अब विस्तार से जानते हैं अबू सलेम (How Abu Salem became a Don in India) के बारे में.
1993 मुंबई बम धमाका
How Abu Salem became a Don in India: सबसे पहले तो आप ये जान लें कि अबू सलेम किस जुर्म की सज़ा काट रहा है. अबू सलेम सहित 6 लोगों को 12 मार्च 1993 के मुंबई बम धमाकों के लिए दोषी ठहराया गया था. ये सिलसिलेवार बम धमाके (13) थे, जिसमें क़रीब 257 लोगों की जान गई थी और 713 लोग जख़्मी हुए थे. इसके अलावा, 27 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ था.
पिता थे पेशे से वकील
अबू सलेम उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का रहने वाला है. उसके पिता अब्दुल कय्यूम अंसारी एक वकील थे. वो मुक़दमों के लिए आसपास के शहरों में जाया करते थे. वहीं, एक बार वो अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे और एक एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई थी. अबू सलेम के तीन भाई और तीन बहनें थीं. पिता की मौत के बाद परिवार को ग़रीबी में दिन बिताने पड़े. मां किसी तरह बच्चों को पेट पाल रही थी.
जब अबू सलेम काम की तलाश में दिल्ली आया
How Abu Salem became a Don in India: अबू सलेम पर किताब लिखने वाले पत्रकार हुसैन ज़ैदी का कहना है कि अबू सलेम का बचपन काफ़ी ग़रीबी और अभावों में गुज़रा. वो काम की तलाश में दिल्ली आ गया था. वहां उसने बाइक रिपेयरिंग का काम किया, लेकिन काम सही नहीं चला, तो वो बंबई चला गया. तब अबू सलेम की उम्र 20-22 साल रही होगी.
मुंबई के भाइयों को देखकर जब अबू सलेम हुआ प्रभावित
अबू सलेम की मॉल में सामान बेचा करता था, वहां दाऊद इब्राहिम (Who is the biggest gangster in India) की तरह ही भाइयो (Gangsters in India) यानी डॉन का आना जाना लगा रहता था. ये वो दौर (1980-1990) था जब मुंबई में कई युवा डॉन बनने का सपना पाल रहे थे. दाऊद इब्राहिम कई लोगों का रॉल मॉडल बन चुका था.
सोने की स्मगलिंग का काम
How Abu Salem became a Don in India: अबू सलेम के फडफड़ाते कदम अब जुर्म की दुनिया में दाखिल हो गए थे. वो मॉल में सामान बेचने के साथ-साथ दाऊद इब्राहिम (Who is the biggest gangster in India) के भाई अनीस इब्राहीम के साथ सोने की तश्करी का काम करने लगा था. अनीस दूसरे लड़कों के साथ अबू सलेम को सोने की डिलीवरी के लिए बुलाया करता था. हालांकि, वो अब तक डायरेक्ट दाऊद के सीधे कांटेक्ट में नहीं आया था, लेकिन वो अब ख़ुद को डॉन जैसा मानने लगा था.
संजय दत्त को गन की डिलीवरी
बीबीसी के मुताबित 1993 को बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने अनीस इब्राहीम को फ़ोन किया कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और प्रोटेक्शन के लिए उन्हें गन चाहिए. अनीस ने गन की डिलीवरी के लिए अबू सलेम को भेजा. अबू सलेम पहली बार संजय दत्त से मिला था. कहते हैं कि अबू सलेम ने पहली बार अपने सामने किसी फ़िल्म स्टार को देखा था. वो काफ़ी भौचक्का रह गया था. उसने संजय दत्त को क़रीब तीन बार गले लगाया था.
जब लोगों को अबू सलेम डॉन लगने लगा
How Abu Salem became a Don in India: अब तक अबू सलेम मुंबई में डॉन जैसा माहौन नहीं बना पाया था, लेकिन जैसे ही वो दुबई पहुंचा, तो लोगों को फ़ोन पर धमकियां देने लगा, जिससे लोगों को वो डॉन लगने लगा. वहीं, जब उसने गुलशन कुमार का मर्डर करवाया, तो उसका नाम कुख़्यात हो गया.