Important Gifts India Gave The World: भारत एक ऐसा देश है जो क्रिएटिव और टैलेंटेड लोगों से भरा हुआ है. बीते कुछ समय में भारत ने दुनिया को कई अद्भुत चीजें दी हैं. जैसे- ज़ीरों (0) से लेकर दुनिया की पहली यूनिवर्सिटी तक, सांप-सीढ़ी से लेकर शैंपू तक. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन अनोखी चीज़ों के बारे में बताएंगे, जिसके लिए दुनिया हमेशा भारत की आभारी रहेगी.
ये भी पढ़ें- दुनिया का पहला विश्वविद्यालय भारत में था, जहां थी लाखों किताबें व पढ़ने आते थे लाखों छात्र
चलिए जानते हैं भारत ने दुनिया को कौन-कौनसी अनोखी चीज़ें दी हैं-
(Important Gifts India Gave To The World)-
1- भारत ने दुनिया को पहला विश्वविद्यालय दिया – तक्षशिला विश्वविद्यालय
700 ईसा पूर्व में, भारत के उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में स्थित तक्षशिला में एक विशाल विश्वविद्यालय मौजूद था. इसमें 300 लेक्चर हॉल, प्रयोगशालाएं, लाइब्रेरी और खगोलीय रिसर्च के कक्षाएं थीं. एक चीनी यात्री, ह्वेन त्सांग ने अपनी डायरी में लिखा है कि इसमें 10,000 छात्र और 200 प्रोफेसर थे.
2- भारत ने दुनिया को 0 अंक दिया
भारत शून्य को प्रतीक के रूप में और अर्थमैटिक ऑपरेशन्स में उपयोग करने वाला पहला देश था.
3- शतरंज के खेल की उत्पत्ति भारत में हुई थी
माना जाता है कि शतरंज की उत्पत्ति पूर्वी भारत में गुप्त साम्राज्य के वक़्त हुई थी. जहां 6वीं शताब्दी में इसका प्रारंभिक रूप चतुरंग के रूप में जाना जाता था.
4- भारतीयों ने सबसे पहले बटनों का आविष्कार और उपयोग किया था
2000 ईसा पूर्व तक Indus Valley Civilization में शंख से बने सजावटी बटन का उपयोग किया जाता था. कुछ बटनों को Geometric Shapes का आकार दिया गया था और उनमें छेद किए गए थे.
5- शैम्पू भारत से उत्पन्न हुआ था
‘शैंपू’ हिंदी शब्द चंपो से लिया गया है. शैंपू की उत्पत्ति मुगल साम्राज्य के पूर्वी क्षेत्रों में हुई थी, जहां इसे हेड मसाज के रूप में पेश किया गया, जिसमें आमतौर पर क्षार, प्राकृतिक तेल और सुगंध शामिल होते थे. शैम्पू को सबसे पहले ब्रिटेन में बिहार के एक बंगाली उद्यमी साके डीन मोहम्मद ने पेश किया था.
6- भारत ने कुष्ठ रोग का इलाज दिया था
केर्न्स एंड नैश (2008) कहते हैं कि कुष्ठ रोग का पहला उल्लेख भारतीय चिकित्सा ग्रंथ सुश्रुत संहिता (6वीं शताब्दी ईसा पूर्व) में वर्णित है. हालांकि, Oxford Illustrated Companion to Medicine का मानना है कि सुश्रुत संहिता से पहले लिखे गए अथर्व-वेद (1500-1200 ईसा पूर्व) में कुष्ठ रोग का उल्लेख था. साथ ही इसके लिए अनुष्ठानिक इलाज का वर्णन किया गया था.
7- सांप और सीढ़ी ‘मोक्षपट’ नामक एक भारतीय खेल से प्रेरित थे
इसे मूल रूप से ‘मोक्षपट’ कहा जाता था. सांप और सीढ़ी की उत्पत्ति भारत में नैतिकता पर आधारित खेल के रूप में हुई. भारत के ब्रिटिश शासन के दौरान, इस खेल ने इंग्लैंड में अपना रास्ता बनाया और अंततः 1943 में संयुक्त राज्य अमेरिका में पेश किया गया.
8- आयुर्वेद की उत्पत्ति भारत से हुई थी
आयुर्वेद चिकित्सा एक प्राचीन प्रणाली है, जो लौह युग भारत (पहली सहस्राब्दी ईसा पूर्व) की है और आज भी अतिरिक्त और वैकल्पिक चिकित्सा के रूप में प्रचलित है.
Important Gifts India Gave To The World
9- भास्कराचार्य ने पृथ्वी द्वारा सूर्य की परिक्रमा करने में लगने वाले समय की सही गणना की
7 वीं शताब्दी में ब्रह्मगुप्त द्वारा विकसित एक खगोलीय मॉडल का उपयोग करते हुए. भास्कर ने कई खगोलीय मात्राओं को सटीक रूप से परिभाषित किया. जिसमें नक्षत्र वर्ष की लंबाई भी शामिल है, वह समय जो पृथ्वी को सूर्य की परिक्रमा करने के में लगता है.
10- बौद्ध धर्म और जैन धर्म की उत्पत्ति भारत में हुई
जैन धर्म ऐतिहासिक रूप से काफ़ी हद तक भारत तक ही सीमित रहा है, जबकि बौद्ध धर्म भारत में उत्पन्न हुआ था, लेकिन बाद में अन्य एशियाई देशों में फला-फूला और इसकी कई शाखाएं विकसित हुईं.
11- भारतीयों ने संख्याओं के फाइबोनैचि पैटर्न का सबसे पहले वर्णन किया था
इस क्रम को सबसे पहले विरहंका (सी. 700 ई.), गोपाल (सी. 1135), और हेमचंद्र द्वारा वर्णित किया गया था.
12- मोतियाबिंद के ऑपरेशन की खोज सर्वप्रथम प्राचीन भारत में हुई थी
भारत में आंखों की लेंस को सही करने और मोतियाबिंद को आंखों से बाहर निकालने के लिए घुमावदार सुई यूज की जाती थी. इस तरह मोतियाबिंद की सर्जरी की जाती थी. आंख को बाद में गर्म मक्खन से भिगोया जाता था और फिर पट्टी बांध दी जाती थी. हालांकि, ये विधि सफल रही. सुश्रुत ने कहा कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन केवल तभी किया जाना चाहिए जब बिल्कुल आवश्यक हो. ये तरीक़े बाद में पूरी दुनिया में फैल गए.
13- क्रेस्कोग्राफ एक भारतीय आविष्कार है
ये पौधों में वृद्धि को मापने के लिए एक उपकरण है और सर जगदीश चंद्र बोस द्वारा 20 वीं शताब्दी की शुरुआत में इसका आविष्कार किया गया था.
14- भारतीयों ने कश्मीरी ऊन की खोज की थी
कश्मीरी ऊन उद्योग के संस्थापक कश्मीर के 15वीं सदी के शासक ज़ैन-उल-अबिदीन को माना जाता है, जिन्होंने मध्य एशिया के बुनकरों को नियुक्त किया था. कश्मीर में इस ऊन से बने ऊनी शॉल का उल्लेख तीसरी शताब्दी ईसा पूर्व और 11 वीं शताब्दी CE के बीच कई पुस्तकों में मिलता है.
15- USB को अजय वी भट्ट द्वारा विकसित और परिभाषित किया गया था, जो एक भारतीय-अमेरिकी कंप्यूटर वास्तुकार हैं
आप उन्हें AGP (Accelerated Graphics Port) , PCI Express , Platform Power management architecture और विभिन्न चिपसेट सुधारों के लिए भी श्रेय दे सकते हैं.
16- भारत ने Suits नामक ताश के खेल का आविष्कार किया
कृदपात्रम, जिसका अर्थ “खेलने के लिए रंगे हुए चिथड़े” भी है, एक शुरुआती सूट का खेल है. जो रंगे हुए चीथड़ों (Cards) से बना होता है. इसका आविष्कार प्राचीन भारत में हुआ था.
17- भारत ने दुनिया को जूट की खेती करना सिखाया
जूट की खेती भारत में प्राचीन काल से की जाती रही है. भारत ने पश्चिमी दुनिया को कच्चे जूट का निर्यात भी किया, जहां इसका इस्तेमाल रस्सियां बनाने के लिए किया जाता था. बाद में भारत में ब्रिटिश राज के दौरान भारतीय जूट उद्योग का आधुनिकीकरण किया गया.
18- ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन का वर्णन किया
ट्रिग्नोमेट्रिक फंक्शन साइन और वर्सिन की उत्पत्ति भारतीय खगोल विज्ञान में हुई. 5वीं शताब्दी के अंत में आर्यभट्ट द्वारा उनका विस्तार से वर्णन किया गया था. बाद में, छठी शताब्दी के खगोलशास्त्री वराह मिहिर ने कुछ बुनियादी ट्रिग्नोमेट्रिक फ़ॉर्मूला और सर्वसमिकाओं की खोज की, जैसे sin^2(x) + cos^2(x) = 1.
19- पेंटियम चिप का आविष्कार एक भारतीय ने किया था
विनोद धाम को पेंटियम चिप के पिता के रूप में भी जाना जाता है.
20- भारत ने दुनिया को चीनी दी थी
गन्ने से क्रिस्टलीकृत चीनी बनाने की प्रक्रिया की खोज इंपीरियल गुप्ता के समय में हुई थी और कैंडीड चीनी का सबसे पहला संदर्भ भारत से आता है. ये प्रक्रिया यात्रा करने वाले बौद्ध भिक्षुओं के साथ चीन में फैल गई.
सच्ची में भारत सबसे महान है!