Old and Rare Photos of Ladakh: लद्दाख, भारत का एक केंद्र शासित प्रदेश है. ये पश्चिम में जम्मू और कश्मीर और दक्षिण में हिमाचल प्रदेश से घिरा है. 1947 से लेकर 2019 तक ये जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत आता है, लेकिन बाद में इसे केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. वहीं, पर्यटन और सांस्कृतिक रूप से भारत का ये क्षेत्र बहुत मायने रखता है. यहां की स्थानीय संस्कृति पूरे विश्व को अपनी ओर आकर्षित करती है. साथ ही यहां के मठ, पहाड़ और प्राकृतिक दृश्य विश्व भर के सैलानियों को अपनी ओर खींचते हैं. यही वजह है कि लद्दाख हर एक्सप्लोरर की फ़िगर टिप पर रहता है. 


इसके इतिहास की बात करें, तो लद्दाख के शुरुआती निवासी ‘खम्पा खानाबदोश’ थे, जो ‘याक’ को पालते थे. माना जाता है कि यहां पहली बस्ती ‘मॉन्स’ द्वारा स्थापित की गई थी. वहीं, लद्दाख के इतिहास में ‘निमागोन’ लद्दाख का पहला राजा बना और उसने ‘शे’ को मुख्यालय के रूप में चुना और ‘शे’ में एक किला बनाया. बाद में ये पूरे लद्दाख क्षेत्र का राजा बन गया था. 

वहीं, ‘स्किल्डे नामगोन’ ने 975 से 1000 ईस्वी तक यहां शासन किया. 1000 और 1500 ईस्वी के बीच लद्दाख पर अन्य राजाओं का शासन था, जो कला और वास्तुकला के महान संरक्षक थे. इन राजाओं ने यहां महल बनवाए और धार्मिक गतिधिविधियों को बढ़ावा दिया. 
तो, कुछ इस तरह लद्दाख अपने शुरुआती इतिहास से गुज़रता है. आइये, इसी क्रम में हम आपको तस्वीरों के ज़रिए सैर कराते हैं प्राचीन लद्दाख की. इन तस्वीरों के ज़रिए आप प्राचीन लद्दाख की जीवन शैली को बडे़ क़रीब से देख पाएंगे. 

आइये, अब सीधा तस्वीरों (Old and Rare Photos of Ladakh) पर डालते हैं नज़र. 

1. लद्दाख का एक बुनकर परिवार (1895)

theclassicphotomag

2. लद्दाख के Zoji La पास का एक दृश्य (1905)

theclassicphotomag

3. लद्दाख का एक परिवार (1873)

theclassicphotomag

4. लद्दाखी महिलाओं का एक समूह (1895)

theclassicphotomag

5. लद्दाख के मूल निवासी (1864)

theclassicphotomag

ये भी देखें: Then & Now की इन 10 तस्वीरों में देखिये पहले और अब के लद्दाख में किस तरह के बदलाव आये हैं

6. लेह के एक मेले का दृश्य (1869)

theclassicphotomag

7. लद्दाख के Hemis Gompa मठ के सामने खड़ा एक लामा (1862)

theclassicphotomag

8. 1861 के दौरान के लद्दाख का एक दृश्य

theclassicphotomag

9. लद्दाख का एक मठ (1861)

theclassicphotomag

10. लेह के ओल्ड टाउन का एक दृश्य

ju-lehadventure

ये भी देखें: Best Tourist Places In Ladakh: फुगताल मठ से लेकर लेह पैलेस तक, ये हैं लद्दाख के 10 टूरिस्ट प्लेसेस

11. लेह के ओल्ड टाउन की एक पुरानी इमारत के सामने खड़ी लद्दाखी महिलाएं

ju-lehadventure

12. लद्दाख की Mane Wall, जिसके दोनों छोरों पर स्तूप बने हुए हैं.

sahapedia

13. Leh Bazar की एक पुरानी तस्वीर, जिसमें लेह पैलेस भी दिखाई दे रहा है (1873)

14. लद्दाख का Stok Palace

ladakh

15. पारंपरिक परिधान में एक लद्धाखी वृद्ध (1983)

dropbears

हम उम्मीद करते हैं कि लद्दाख की इन ऐतिहासिक तस्वीरों (Old and Rare Photos of Ladakh) को देख आपको अच्छा लगा होगा. इन तस्वीरों को लेकर अगर आप कुछ कहना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स की मदद ले सकते हैं.