Old Photos Of Aurangabad: महाराष्ट्र स्थित औरंगाबाद शहर भारत का एक ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण शहर है. जब इस शहर को औरंगज़ेब ने अपनी राजधानी बनाया, तो उसने इस शहर का नाम औरंगाबाद रखा था. इससे पहले इस शहर का नाम फ़तेहपुर था और जब इस शहर को बसाया गया तब इसका नाम ‘खिरकी’ रखा गया था. हालांकि, अब इस शहर का नाम बदलकर संभाजी नगर कर दिया है.
तो आइए, औरंगाबाद की दुर्लभ तस्वीरें (Old Photos Of Aurangabad) देखते हैं.
1. दक्कन का नक्शा, जिसमे औरंगाबाद को प्रमुखता से दिखाया गया है.
2. 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान की एक तस्वीर
3. बीबी-का-मक़बरा
4. मुग़ल सम्राट औरंगज़ेब की बेटी ज़ेब-उन-निसा का औरंगाबाद में स्थित महल
5. बानो बेगम का मक़बरा
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में मिलता है 5 हज़ार रुपये का पान ‘कोहिनूर’, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत
6. औरंगाबाद में स्थित ‘आलमगिरी मस्जिद’
7. मक्का गेटवे, औरंगाबाद.
ये भी पढ़ें: कहानी ग़ुलाम से योद्धा बने अफ़्रीकी अंबर मलिक की, जिसने औरंगाबाद शहर की नींव रखी थी
8. 1880s के दौरान ‘बीबी-का-मक़बरा’
9. बीबी-का-मक़बरे की एक और दुर्लभ तस्वीर
10. बीबी-के-मकबरा का प्रवेश द्वार
11. एलोरा गुफाओं का दृश्य.
12. औरंगाबाद के फ़ेमस मक्का गेटवे का दृश्य
13. औरंगाबाद के बाज़ार का नज़ारा
14. ‘बानो बेगम का मक़बरा’
15. एलोरा की गुफाओं की दुर्लभ तस्वीर
Old Photos Of Aurangabad आपको कैसे लगे हमें कमेंट में बताना न भूलें.
ये भी पढ़ें: जानिए औरंगाबाद शहर को कैसे मिला था ‘औरंगाबाद’ नाम, जिसे बदलकर अब ‘संभाजी नगर’ कर दिया गया है