(Partition Of Bengal 1905 Photos)- बंगाल का विभाजन 16 अक्टूबर, 1905 को भारत के वायसराय लॉर्ड कर्ज़न ने करवाया था. ये विभाजन प्रशासनिक क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए किया गया था. क्योंकि बंगाल फ़्रांस जितना बड़ा हुआ करता था, लेकिन उसकी आबादी काफ़ी अधिक थी. पूर्वी क्षेत्र को नज़रअंदाज़ और कम शासित माना जाता था. तभी सरकार ने सोचा प्रांत को विभाजित करके, पूर्व में एक बेहतर प्रशासन स्थापित किया जा सकता है, जहां नए स्कूलों और रोज़गार का फ़ायदा लोगों को हो सके.
विभाजन 1905 में हुआ था. जिसके बाद बहुत बड़ा राजनीतिक संकट पैदा हो गया था. इसी दौरान भारत में और भी बड़ी घटनाएं नया रूप ले रही थी. जिसके परिणामस्वरुप भारत में कई बदलाव भी आए. तो चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से 1905 में बंगाल विभाजन की कुछ अहम तस्वीरें देखते हैं.
ये भी देखें- 1930 वाले भारत की 14 तस्वीरें: ऐसा था हमारा मुल्क़, उसी साल पहली बार मना था स्वतंत्रता दिवस
चलिए नज़र डालते हैं बंगाल विभाजन की तस्वीरों पर (Partition Of Bengal 1905 Photos)-
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT