Qatar Old Photos: फ़ारस की खाड़ी में स्थित क़तर एक मुल्क के तौर पर 1850 में वजूद में आया था. आज ये देश काफ़ी विकास कर चुका है. वजह है कि इसके पास मौजूद नैचुरल गैस और तेल के भंडार. इनके अलावा, इंफ़्रास्ट्रक्चर और दूसरी सेवाओं में क़तर काफ़ी आगे है.
हालांकि, ये सारा विकास द्वितीय विश्व युद्ध के बाद हुआ, जब 1940 के दशक में तेल के भंडार की खोज और विकास हुआ. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि दशकों पहले क़तर की तस्वीर कैसी थी.
तो आइए देखते हैं क़तर की कुछ पुरानी और दुर्लभ तस्वीरें- (Qatar Old Photos)
1. अल-वकरा में ग्रैंड मस्जिद – 1957
2. दोहा – 1960s
3. दोहा शहर का एरियल व्यू – 1947
4. दोहा बाज़ार – 1967
5. ग्रैंड मस्ज़िद बनने के बाद की तस्वीर
ADVERTISEMENT
6. 50 के दशक के मध्य में पुराने अमीरी दीवान के साथ क्लॉक टावर का निर्माण.
7. अल कहराबा स्ट्रीट
8. तुर्कों द्वारा निर्मित अल-काउट किला, वर्तमान में अल-काउट संग्रहालय
8. दावत के लिए खाना बनाते लोग – 1966
ADVERTISEMENT
9. दोहा समुद्रतट का सीन – 1967
10. ऊंट सजाते लोग – 1967
11. ज्वेलरी मार्केट, दोहा – 1966
12. शार्क का शिकार, दोहा – 1966
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें: Kerala Old Pics: 100 साल से भी पुरानी हैं केरल की ये 14 तस्वीरें, दिलचस्प है अतीत की सैर करना
आपके लिए टॉप स्टोरीज़