Who Captured First Photograph of Tiger in Forest : वाइल्ड लाइफ़ का नाम सुनते ही अंदर एक रोमांचक एहसास दौड़ जाता है. दौड़े भी क्यों न, इंसानों के लिए जंगल का जीवन हमेशा से ही रहस्य और एक दिलचस्प विषय रहा है. ये जानना अपने आप में ही रोमांचक है कि जंगल के छोटे-बड़े जीव अपनी ज़िंदगी कैसे बिताते हैं, क्या-क्या खाते हैं और कैसे शिकार करते हैं. टेलिविज़न के आ जाने से हम बहुत कुछ वाइल्ड लाइफ़ के बारे में जान चुके हैं.
सबसे पहले तो आप ये तस्वीर (Who Captured First Photograph of Tiger in Forest) देखिये. ये जंगल में खींची गई बाघ की पहली तस्वीर है.
Over the years we’ve been wowed by stunning photographs of wild tigers, especially from India 🇮🇳. But who took the first photograph of a tiger in the wild?
— Erik Solheim (@ErikSolheim) June 15, 2022
Here it is. Shot in 1925. The photographer: An Indian Forest Service (IFS) officer.@RazaKazmi17 pic.twitter.com/gJMMpDd2mx
Who Captured First Photograph of Tiger in Forest: ये तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट है, जिसमें आप बाघ को शिकार करते हुए देख सकते हैं. ये तस्वीर 1925 में खींची गई थी, जिसमें एक बाघ अपने मुंह में एक जानवर को पकड़े हुए है. इस पुरानी दुर्लभ तस्वीर को नॉर्वे के पूर्व डिप्लोमैट एरिक सोलहेम (Erik Solheim) ने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म Twitter पर साझा किया है और साथ ही तस्वीर से जुड़ी कई जानकारी भी साझा की है.
These 3 tiger images, taken in the Kumaon forests, were first published on the Front Page of the prestigious ‘The Illustrated London News’ on Oct 3, 1925. The accompanying headline read:
— Raza Kazmi (@RazaKazmi17) June 8, 2022
“A Triumph of Big Game Photography: The First Photographs of Tigers in the Natural Haunts” pic.twitter.com/FGd4DBGLzu
‘द इलस्ट्रेटेड लंदन न्यूज़’ पर प्रकाशित की गई तस्वीर
Who Captured First Photograph of Tiger in Forest: वन्यजीव इतिहासकार काज़मी ने आगे कहते हैं कि इन तस्वीरों को पहली बार 3 अक्टूबर 1925 को एक साप्ताहिक समाचार पत्रिका ‘द इलस्ट्रेटेड लंदन न्यूज़’ के पहले पन्ने पर प्रकाशित किया गया था. शीर्षक था, “A Triumph of Big Game Photography: The First Photographs of Tigers in the Natural Haunts”
8 साल लगे ऐसी तस्वीरों को खींचने में
Who was this IFS officer you ask? Well, he is a name familiar to most conservationists – Frederick Walter Champion, better known as F.W. Champion.
— Raza Kazmi (@RazaKazmi17) June 8, 2022
A 1921 batch officer, F.W. Champion served the forests of United Provinces (now UP & Uttarakhand) right until 1947. Unlike most + pic.twitter.com/i64K9ZMeUV
Who Captured First Photograph of Tiger in Forest : वन्यजीव इतिहासकार काज़मी के एक ट्वीट के अनुसार, Frederick Walter Champion ने 1900s के दशक के दौरान तत्कालीन संयुक्त प्रांत (अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड) में एक वन अधिकारी के रूप में काम किया था और तस्वीरों को कैप्चर करने में उन्हें आठ साल लग गए थे. वहीं, भारत की आज़ादी के बाद वो East Africa के लिए रवाना हो गए थे.