फागुन के आते ही हवाओं में फूलों की ख़ुशबू कुछ ऐसे फै़ल जाती है, जैसे वो भी इसी का इंतज़ार कर रही हों. पेड़ों में आती कोंपलें, पौधों में उगते फूल इस बात का सबूत है कि होली का त्यौहार आपके दरवाजे़ पर दस्तक दे चुका है. ये वही त्यौहार है, जो सारे गिले-शिकवों को दूर कर मिलने का एक बहाना देता है. हिंदुस्तान में होली सिर्फ़ एक त्यौहार नहीं, बल्कि एक एहसास है, जो रंग में घुलने के साथ ही दिल-ओ-दिमाग़ पर चढ़ता जाता है. आज हम आपके लिए इसी एहसास को तस्वीरों के ज़रिये समेटने की कोशिश कर रहे हैं.