Disruptors Funny Photos: कुछ लोगों के अंदर इतनी चुल होती है कि वो किए कराये पर पानी फेर देते हैं. इनकी इस चुल के आगे किसी की भी नहीं चलती. ये सड़कों पर ऐसे चलते हैं जैसे इनके आगे-पीछे और अगल- बगल कोई है ही नहीं. इस दौरान ये अपने आपको किसी शहंशाह से कम नहीं समझते. रोड कंस्ट्रक्शन भी इन्हीं में से एक है, जिसे इन शहंशाह टाइप लोगों की हरकतों की भेंट चढ़ना पड़ता है. आपने अक्सर देखा ही होगा कि कंस्ट्रक्शन वर्कर्स दिन भर की मेहनत के बाद सड़क पर सीमेंट का प्लस्तर करते हैं, लेकिन कुछ चिमकांडी क़िस्म के लोग आकर सारा गुड़ गोबर कर देते हैं. अब इन्हें कोई क्या ही कहे. वर्कर्स को फिर से मेहनत करनी पड़ती है.
किए कराये पर पानी फेरना किसे कहते हैं, उसी बात का उदहारण हैं शहंशाह टाइप लोग-
1- बच्चे मन के सच्चे.
2- अच्छी खासी नई सड़क का क्या गुड़ गोबर कर दिया.
3- गयी भैंस (गाय) पानी में.
ये भी पढ़ें: खुराफ़ाती दिमाग़ से निकले फ़नी आइडियाज़ ने इन 17 तस्वीरों को मज़ेदार बना दिया है
4- आगे निकलने की होड़, नई सड़क दी तोड़.
5-अरे बेटा… कितनी बार बोला इस रूम में नहीं जाने का.
6- लो मेरी कलाकारी भी देख लो.
7- अरे ताऊ, ये कोई गाड़ी पार्क करने की जगह थोड़े न है.
8- अरी…. भग जा जल्दी से पूरा डिज़ाइन बना दिया है.
9- XOLO Come Fast.
10- ये मुर्गियों की कारस्तानी है.
ये भी पढ़ें: जब लगा हंसी और बेअक़लमंदी का डबल तड़का, तब सामने आई ये 16 मज़ेदार तस्वीरें
11- ये जनाब… रैंप वॉक पे निकले हैं.
12- इतनी खाली रोड पड़ी हुई है, लेकिन काम बिगाड़ना है बस.
13- इतने बड़े-बड़े बोर्ड लगे हुए हैं फिर भी चिमकांडी हरकत.
14- खेत समझ के हल चला दिया क्या?
15- अब पुलिस भी ये काम करेगी तो फिर जनता क्या करेगी!
करे कराये पर पानी फेरना किसे कहते हैं. इन लोगों से सीख लीजिये.