दुनिया में दो तरह के आर्किटेक्ट होते हैं. पहले वो जो अपनी इच्छा से इस फ़ील्ड में आते हैं. दूसरे वो जो घरवालों के प्रेशर में आ कर आर्किटेक्ट बन जाते हैं. अब जो अपनी मर्ज़ी से आर्किटेक्ट बनते हैं उनका ठीक है, पर जो बेमन वाले आर्किटेक्ट होते हैं उन्हें काम करने में काफ़ी दिक्कत होती है.  

बेचारों का दिल नहीं करता फिर भी गुज़ारा करने के लिये दूर-दराज किसी साइट पर निकल जाते हैं. इसके बाद तैयार करवाते हैं ऐसी बिल्डिंग जिसमें इंसान रहने की सोच नहीं सकता है. पर हां ऐसे घर और बिल्डिंग देख कर हंस ज़रूर कर सकते हैं. इसलिये जो भी मां-बाप अपने बच्चों को ज़बरदस्ती आर्किटेक्ट बनाने की सोच रहे हैं. वो ज़रा पहले एक बार बिना दिमाग़ के बनाई गई बिल्डिंग्स देख लें.

ये भी पढ़ें: इन चीज़ों का बनाने वाले डिज़ाइनर और इंजीनियर पक्का झंझारपुर यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे होंगे 

1. ऐसा लग रहा है कि बस बिल्डिंग अभी गिरी की तभी गिरी  

thoughtco

2. अरे बाप रे इसे बनाने के लिये तो बहुत हौंसला चाहिये 

pinimg

3. बनाने वाले का ग़ुस्सा नज़र आ रहा है 

staticflickr

4. लगता है कि सारा दिमाग़ यहीं लगा दिया 

eferrit

5. ये बिल्डिंग कम और बंदूक ज़्यादा नज़र आ रही है 

googleusercontent

6. कुछ तो अजीब लग रहा है! 

chilloutpoint

7. ऐसा डिज़ाइन बनाने का क्या मक़सद रहा होगा?

architectureanddesign

8. बंदे को जूते से ख़ास लगाव रहा होगा

indiatimes

9. बिल्डिंग के नाम पर डरा कर रख दिया

crazyhyena

10. दुनिया में बड़े ही विचित्र ठेकेदार पड़े हैं

pstatp

11. बिल्डिंग है डोल्ची नहीं, जो कहीं भी उठा कर चल दो 

cdn

12. ऐसी जगहों पर रहता कौन है?

smartarchitect

13. बहुत ही ख़तरनाक

chinasmack

14. इंजीनियर बनना आसान काम थोड़े ही है 

flickr

15. बहुत ही मज़ेदार  

ranker

16. ऐसा घर बनाने का क्या मतलब बनता है 

17. यकीन नहीं होता कि दुनिया में ऐसी बिल्डिंग्स भी हैं 

18. एक नमूना ये भी देख लो 

wonderfulengineering

19. ऐसी चीज़ें देख कर हंसी नहीं आयेगी, तो क्या होगा?

lushyourhome

20. बस भाई बस अब और देखना मेरे बस की बात नहीं

archkidecture

ये भी पढ़ें: इन जुगाड़ों को देख कर आप भी कहेंगे कि इनके पीछे पक्का किसी इंजीनियर का ही हाथ हो सकता है 

अगर आपकी नज़र में भी कोई ऐसा दोस्त है, जिसे ज़बरदस्ती इस लाइन में आना पड़ा है, तो प्लीज़ उसे टैग कर देना. मिल कर कर दर्द बाटेंगे.