कोरोना को लेकर रोना बहुत हो गया भाई. कब तक ऐसे रो-रो कर दिन काटेंगे. इसलिये मास्क और सैनेटाइज़र को ज़िंदगी का हिस्सा मान कर थोड़ा हंसना सीख लेना चाहिये.
जैसे कि इन लोगों ने मास्क के साथ मज़ाक कर सबकी ज़िंदगी से निकल चुके ह्यूमर को ज़िंदा कर दिया. तस्वीरें देख कर आप भी हंस लीजिये
1. ये न्यू फ़ैशन है.
2. ओके प्रिंट अच्छा है.
3. जब चपाती को मास्क बना लिया जाये.
4. ये देख कर तो वायरस भी डर जाए.
5. चलो शॉपिंग के अलावा भी शॉपिंग बैग कहीं तो काम आया.
6. वायरस भी सोच रहा होगा किन लोगों से पंगा लिया है यार.
7. अंकल को रिस्क नहीं लेना है.
8. मैट्रो सफ़र के लिये तैयार हो न तुम.
9. ओह… भाई ये तो हद ही गई.
10. ह्यूमर ज़िंदा है दोस्त.
Soo… who’s gonna tell her?! 🤔😏 #facemasks pic.twitter.com/ZcNBwV3VNF
— Katherine Marcano-Bell (@LatinxFarmer) May 5, 2020
11. भाई का टशन
Global fashion search platform Lyst has published its ranking of the world’s hottest fashion brands and products for Q1 of 2020. And guess what: the Most Searched-For Fashion Item of 2020 So Far Is Virgil Abloh’s F/W 2019 Off-White arrow-emblazoned black cotton men’s face mask. pic.twitter.com/msgX2IrpqZ
— Models Of Diversity #BlackLivesMatter (@ModsOfDiversity) April 30, 2020
12. फ़ैशन कम नहीं होना चाहिये.
13. ये क्यूट है,
14. मैसेज देखो मैसेज.
15. पास आने की सोचना भी मत.
16. इंवेट में ऐसे जाएंगे.
17. खाना खाया जा सकेगा.
18. ये मेरा फ़ेवरेट है.
19. अमीरों का मास्क.
20. हम हंस कर रहेंगे.
21. देख थोड़ी हंसी आई न!
अब आप भी अपने मास्क की तस्वीर पोस्ट कर डालिये,
Humor के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.