कोरोनाकाल में सब कुछ अलग तरीक़े से हो रहा है. शादी-ब्याह हो या त्योहार सारे काम कोरोना के हिसाब से हो रहे हैं. फिलहाल सबसे नज़जदीक भाई-बहन का त्योहार रक्षाबंधन है. हर बार से इस बार का रक्षाबंधन काफ़ी अलग होने वाला है.
कैसे जी, तो ख़ुद ही जान लो इस बार का रक्षाबंधन कितना अलग होगा:
1. बहन, भाई का मिठाई या चॉकलेट से मुंह मीठा करने के बजाये, सैनेटाइज़र से हाथ गीला करेगी.
ADVERTISEMENT

2. भाई भी बहन को तोहफ़े में डिज़ाइनर मॉस्क गिफ़्ट करेगा.
ADVERTISEMENT

3. बुआ और मासी भी पीपीई किट में अपने जलवे दिखाएंगी.
ADVERTISEMENT

4. सोशल मीडिया पर भाई-बहन की मॉस्क लगाये हुए फ़ोटोज़ की बाढ़ होगी.
ADVERTISEMENT

5. राखी वाले दिन घरवालों के साथ भाईजान की फ़िल्म देखने सिनेमाहॉल नहीं पा जाएंगे.
ADVERTISEMENT

6. जो रिश्तेदार त्यौहार पर घर नहीं आ पाये, वो Zoom पर त्योहार का लुत्फ़ उठायेंगे.
ADVERTISEMENT

7. वो लड़के ख़ुशियां मनाएंगे, जो स्कूल में अपनी क्रश से राखी बंधवाने से बच गये.
ADVERTISEMENT

8. भाई, बहन को कोरोना से बचने वाली चीज़ें देते हुए उसकी रक्षा का वादा करेगा.
ADVERTISEMENT

ये तो हुई हमारी बात, कोरोनाकाल में आपकी राखी कितनी अलग रही, वो कमेंट में बता देना.
और हां कोई भी वायरस भाई-बहन के प्यार को कम नहीं सकता है. चलो अब त्योहार मना लो.
Humor के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़