जब हम पढ़ाई कर रहे थे तब एग्ज़ाम हॉल में एग्ज़ाम देते वक़्त सभी इस आस में रहते थे कि कैसे भी करके बगल वाले की कॉपी में झांकने को मिल जाये. पर कभी-कभी ऐसे टीचर्स ड्यूटी पर आ जाते थे कि झांकना, तो दूर आंखें उठा कर देखने में भी डर लगता था. ऐसे टीचर्स के सामने पेपर देने में जो हालत ख़राब होती थी न, बस पूछो ही मत भाई. अब हमारे टीचर्स जैसे थे, थे पर दुनिया में कुछ ऐसे टीचर्स भी हैं, जिन्होंने नक़ल रोकने के लिये साम, दाम, दंड, भेद सब अपना लिए मगर नक़ल नहीं होने दी. 

विश्वास दिलाने के लिये कुछ तस्वीरें सामने रख रहे हैं: 

1. Cardboard Boxe पहन कर पेपर देना काफ़ी मुश्किल रहा होगा. 

2. कोई नक़ल न कर पाये, इसलिए फ़ोन अलग रख दिये गये हैं. 

3. अब नक़ल करके दिखाओ. 

4. अच्छा हुआ हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ . 

5. बेचारों के बारे में सोच कर ही रहम आ रहा है. 

6. ये तो ग़लत है यार. 

7. दिमाग़. है भाई! 

8. अब कैसे करोगे नक़ल? 

9. गुरू, गुरू होता है. 

10. यहां से नक़ल करके निकलना आसान नहीं है. 

11. छात्रों के लिये मुश्किल घड़ी. 

12. थोड़ा सा भी इधर-उधर देखा, तो पेपर फ़ट जाएगा. 

13. इन्होंने तो ड्रोन ही लगा दिया. 

14. छाता भी. 

15. हद है. 

16. कहां से आया टीचर्स को ये आईडिया. 

17. नक़ल से दूर रहना. 

अगर आपके टीचर्स ने भी नक़ल रोकने के लिये ऐसी कोई ट्रिक अपनाई है, तो कमेंट में बताना. 

Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.