NTA यानी National Testing Agency ने घोषणा की थी कि JEE Mains के फ़रवरी सेशन का रिज़ल्ट 8 मार्च को आएगा, हालांकि, कितने बजे आएगा इसके बारे में कुछ नहीं बताया था. जिन स्टूडेंट्स ने एग्ज़ाम दिया था और बेसब्री से रिज़ल्ट का इंतज़ार कर रहे थे उनकी चिंता हर मिनट बढ़ती ही जा रही थी.

अब ज़रा आप अपना समय याद करिये. रिज़ल्ट का वक़्त पता भी हो तो भी चिंता बढ़ती ही जाती थी. ऐसे में इन स्टूडेंट्स पर क्या बीत रही होगी आप अंदाज़ा लगा ही सकते हैं. अपने रिज़ल्ट का इंतज़ार करते-करते बोर हो रहे स्टूडेंट्स ने कलाकारी दिखाई और अपनी इस सिचुएशन पर ही मीम्स बना डाले. आख़िरकार शाम 8.45 पर रिज़ल्ट आया और सभी छात्रों ने चैन की सांस ली.

आप भी देखिये ऐसे गंभीर समय में स्टूडेंट्स द्वारा बनाये गए मज़ेदार मीम्स:

जल्द ही स्टूडेंट्स का इंतज़ार ख़त्म हुआ और शाम  8.45 पर वेबसाइट में रिज़ल्ट अपलोड कर दिया गया. आप वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक कर सकते हैं.