टीवी सीरियल की दुनिया भी बड़ी अजीब है. इसमें कभी घर की महिलाओं को हद से ज़्यादा होशियार दिखाते हैं तो कभी हद से ज़्यादा सीधी और बुद्धु. ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू तो याद होगी ही आपको. गोपी बहू ने एक बार ग़लती से अपने पति देव का लैपटॉप धो दिया था. इसके बाद हर तरफ़ गोपी बहू का ज़िक्र हो रहा था. आज भी उस पर मीम बनते हैं. 

https://www.youtube.com/watch?v=95sZd6PiLn0

अब टीवी की दुनिया में गोपी बहू का दूसरा वर्ज़न आ गया है. मिलिये ‘बेैरिस्टर बाबू’ की छोटी सी दुल्हनिया से. घर की छोटी बहु गंदे सर्टीफ़िकेट को रगड़-रगड़ कर धो रही है. घर की बहू को सर्टीफ़िकेट के लिये इतनी मेहनत करते देख सोशल मीडिया वालों से रहा नहीं गया. इसलिये उन्होंने गोपी बहू के दूसरे वर्ज़न के लिये धो-धो कर ट्वीट कर दिये. 

सर्टीफ़िकेट की तरह चमकते ट्वीट ये लो! 

क्या छोटी बहू, सर्टीफ़िकेट के लिये इतनी मेहनत कौन करता है? 

Humor के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.