सोशल मीडिया ऐसी जगह है जिससे छुप पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. हर एक अच्छी-बुरी, हंसाने-रुलाने वाली सभी हरकतें इस पर वायरल हो जाती हैं. लोग भी इसका भरपूर आनंद उठाते हैं. अब इडली-डोसा बैटर का पैकेट वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने की वजह है बल्लेबाज़. अरे, अपने क्रिकेटर्स नहीं, ये तो पैकेट पर ग़लती से छपा ‘बल्लेबाज़’ है.

दरअसल, इस पैकेट पर इंग्लिश में तो Idli/Dosa Batter लिखा है. इसके अलावा कई और भाषा में भी लिखा है, लेकिन हिंदी में प्रिंट करते समय छापने वाले से गड़बड़ हो गई. इडली/डोसा बैटर की जगह इडली/डोसा बल्लेबाज़ हो गया. पैकेट की तस्वीर को ट्वटिर यूज़र हरप्रीत ने अपने अकाउंट से शेयर किया है.

अब ट्विटर सेना का तो उसूल है ग़लती की है तो सज़ा तो मिलेगी. बस फिर क्या था ट्विटर पर शुरू हो गई जमकर कमेंट्स की बरसात.

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है., इससे पहले 2018 में, कोका-कोला ने कंपनी स्लोगन को अंग्रेज़ी शब्द Maori के साथ जोड़ने की कोशिश की थी. इसे वेंडिंग मशीन पर ‘हेलो, डेथ’ पढ़ा गया.

Humor से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.