आईपीएल जिस तरह से लोकप्रिय और ग्लैमर्स है, उसे देख कर देवताओं का मन भी अपनी आईपीएल टीम बनाने का कर रहा होगा. हो सकता है कि आईपीएल के अगले सीज़न में देवता भी अपनी टीम उतारें. अगर देवता इसमें अपनी टीम उतारते हैं, तो उन्हें उनकी मज़बूती के हिसाब से विभाग की ज़िम्मेदारी दी जायेगी.
कोच
कोच पद की जिम्मेदारी निसन्देह ब्रह्मा जी को दी जाएगी. ब्रह्मा जी का धरती, आकाश और पाताल तीनों लोकों में बराबर आदर है. सभी लोगों के बीच इनकी बराबर स्वीकार्यता है. इसलिये कोच पद के लिये ब्रह्मा जी सबसे उपयुक्त रहेंगे.
कप्तान
कप्तानी का उत्तरदायित्व भोलेनाथ को दिया जायेगा क्योंकि इनका सभी से अच्छा सम्बंध रहता है और देवताओं से लेकर दानव तक इनका सम्मान करते हैं.
उपकप्तान
उपकप्तान की भूमिका में भगवान विष्णु सबसे सही रहेंगे. उपकप्तान के स्वभाव में जो आक्रमकता होनी चाहिए, वो भगवान विष्णु के अंदर पर्याप्त मात्रा में मौजूद है.
विकेट कीपर
विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी पवनपुत्र हनुमान के पास रहेगी, जो एक भी गेंद को पीछे नहीं जाने देंगे. उड़कर, हवा में तैर कर, छलांग लगाकर हर गेंद को पकड़ लेंगे.
बॉलिंग
आईपीएल में देवताओं की भागीदारी के दौरान गेंदबाज़ी का दारोमदार देवर्षि नारद के पास रहेगा क्योंकि फेंकने में उनका कोई जवाब नहीं है. उन्हें झेलने की कला भी बहुत कम लोग ही जानते हैं. गेंदबाजी विभाग में देवर्षि का साथ देने के लिये पवनदेव को रखा जाएगा, जिनकी गेंद की गति का तोड़ किसी भी बल्लेबाज़ के पास नहीं होगा. वहीं स्पिन विभाग का जिम्मा श्री कृष्ण जी के पास रहेगा, जिनकी गेंदबाज़ी की धुन पर सारे बल्लेबाज़ नाचेंगे. डेथ ओवर्स में गेंदबाज़ी का जिम्मा सूर्यदेव को दिया जायेगा, जिनकी आग उगलती गेंदों का बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं रहेगा.
बल्लेबाज़ी
सलामी बल्लेबाज़ की भूमिका में भगवान विष्णु के साथ भोलेनाथ उतरेंगे और विपक्ष के शुरुआती गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर देंगे. दूसरे नम्बर पर बल्लेबाज़ी के लिये अग्निदेव को भेजा जाएगा, जिनका बल्ला जाते ही आग उगलना शुरू कर देगा. मध्यक्रम में बल्लेबाज़ी का दारोमदार चंद्र देव के पास रहेगा, जो अपनी शीतल और सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी से पारी को दिशा प्रदान करेंगे.
अन्त में पिंच हिटर और फ़िनिशर की भूमिका में हनुमान जी को भेजा जायेगा, जो अपने बल्ले को गदा की तरह घुमाकर विपक्षी खेंमे में हड़कम्प मचा देंगे.
चीयर लीडर्स
आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिये चीयर लीडर्स की भी ज़रूरत पड़ेगी और आईपीएल में देवताओं की टीम के लिये चीयर लीडर की भूमिका में उर्वशी और रम्भा रहेंगी. जो आईपीएल के ग्लैमर में चार चांद लगा देंगी.
और इन सब के जोरदार प्रदर्शन के बाद भी अगर कभी देवताओं की टीम के हारने की सम्भावना बनी, तो इन्द्र देव बारिश करके मैच रद्द करवा देंगें.