दुनिया में न दो टाइप के लोग होते हैं. पहले वो जो ज़िंदगी को आराम से गुज़राना जानते हैं. दूसरे वो जो आसान काम को मुश्किल बनाते हैं. इसके बाद कहते हैं कि अपनी मुसीबतों का रोना रोते हैं. भला ये भी कोई बात हुई. पहले जानबूझ कर कुएं में गिरो, फिर क़िस्मत को दोष दो. बताओ ज़रा ये भी कोई बता हुई क्या?
इंटरनेट पर भी हमें कुछ ऐसी ही भौकाली तस्वीरें मिली. भौकाली मतलब ख़तरनाक. कुछ लोगों को देख कर तो ऐसा, जैसे ख़तरों से खेलना इनका पंसदीदा काम है. यूं समझ लीजिये कुछ नूमने मौत को खुला बुलावा देने के लिये तैयार रहते है.
1. ये लो जी सनम हम कहां आ गये
ADVERTISEMENT

2. ऐसा करने वाला पापी कौन है?
ADVERTISEMENT

3. बंदा उल्टी खोपड़ी का होगा
ADVERTISEMENT

4. अगले ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न में इनकी एंट्री ज़रूरी होनी चाहिये
ADVERTISEMENT

5. अब कुछ लोग इसे जुगाड़ कहेंगे
ADVERTISEMENT

6. देख कर तो हमारा दिल धक-धक हो गया
ADVERTISEMENT

7. फ़िल्मी, लेकिन असली सीन है
ADVERTISEMENT

8. इसे कहते हैं जान हथेली पर लेकर चलना
ADVERTISEMENT

9. बहुत हिम्मत है भाई में
ADVERTISEMENT

10. किसी महापुरुष की हरक़त लग रही है
ADVERTISEMENT

11. देख कर ही चक्कर आ गया
ADVERTISEMENT

12. इन्हें दीन-दुनिया से कोई मतलब नहीं है क्या
ADVERTISEMENT

13. एक्सपर्ट की सलाह के बिना ऐसा काम नहीं करना
ADVERTISEMENT

14. ज़रा सी चूक और जान गई
ADVERTISEMENT

15. काफ़ी अकल लगाई है जनाब ने
ADVERTISEMENT

16. हम तो देख कर ही डर गये, पता नहीं ये कैसे कर रहा है
ADVERTISEMENT

17. अपनी जान से क्यों खेल रहे हो भाई
ADVERTISEMENT

18. दुनिया को ऐसे ही महान लोगों की आवश्यकता है
ADVERTISEMENT

19. इसे देख कर ग़ुस्सा कम और हंसी ज़्यादा आई
ADVERTISEMENT

20. शत्-शत् नमन!
ADVERTISEMENT

इन लोगों ने जो किया सो किया. आप ये सब अतरंगी हरक़तें करने की सोचना भी मत.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़