सोशल मीडिया पर आपने जितनी विचित्र खाने की डिशेज़ देखी होंगी उतनी तो कभी सुनी भी नहीं होंगी. ऐसी डिशेज़ देखकर लगता है कि या तो लोगों के पास टाइम बहुत है या वो खाने से कुछ ज़्यादा प्यार नहीं करते हैं. इस अत्याचार की शुरुआत दूध में पकाई जाने वाली मीठी मैगी से हुई थी. फिर तो इसने ऐसे आग तरह स्पीड पकड़ी कि सभी फ़ूड लवर्स के पेट में आग लगा दी. इसके बाद चॉकलेट चेरी डोसा और फिर कुरकुरे मिल्कशेक. लोग इन डिशेज़ को देखकर आग बबूला हो गए थे.
Things like this will make you lose faith in humanity! pic.twitter.com/LO5hWwtyVG
— Darshan Pathak (@darshanpathak) September 30, 2019
इन लोगों ने कम क़हर ढाया था जो अब ये जनाब भी आ गए. इन्होंने बनाया है रेड सॉस पास्ता डोसा (Red Sauce Pasta Dosa), जिसको देखकर लोग गुस्से लाल हो गए हैं. ये बात नहीं है कि रेड सॉस पास्ता अच्छा नहीं लगता, लेकिन इस शख़्स ने इसे डोसे के ऊपर डालकर बनाया, जिसे आलू के मसाले के साथ बनाया जाता है.
Tamil Friend jab iss type ka dosa Dekhta bahut Gaaliya deta hai 😹😹 pic.twitter.com/CVNPEHutTz
— RDX 🚩🚩 (@India_Maharaj) August 22, 2020
इस वीडियो को देखने के बाद गुस्साए लोगों ने बहुत ही आक्रोशित प्रतिक्रियाएं दी हैं.
Ye dosa hai 😠
— Deputy (@JhoothaChal) August 22, 2020
Kya kya Experiment karte hai 😩😩
— RDX 🚩🚩 (@India_Maharaj) August 22, 2020
Bhaiya ye kidhar milta hai
— Patrakar Popatlal (@Toofaanexpress) August 23, 2020
बेटर पे कुच भी टट्टी डाल रही पब्लिक
— श्री शिवोहम: (@SyouG) August 22, 2020
.. छी 🤮
Dosa to wahi khatam ho gaya tha jab usney ketchup dala. 😂
— RAHUL 🇮🇳 (@brickmetal) August 22, 2020
ये डोसा मे पास्ता डालके इटली से दुष्मणी क्यू ले रहे है
— Rakesh (@Rakesh05883) August 22, 2020
Loose motion dose
— Gajendra ಗಜೇಂದ್ರ (@gajee) August 22, 2020
My god…he has ruined my favourite, traditional masala dossa😡 https://t.co/CjWxR7urOJ
— PKT (@PKT43995343) August 23, 2020
Ye kya dekh liya. Ab dosa par se bharosa uth jayega 😭
— Annanya Mishra (@Uncanny_Spirit) August 22, 2020
इस वीडियो को 22 अगस्त को शेयर किया गया था. इसे अब तक 2 लाख से ज़्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इसके अलावा 3 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 900 से ज़्यादा बार री-ट्वीट हो चुका है.
Humor के और आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.