कुछ दिनों पहले पाकिस्तानी नेता फ़ेसबुक लाइव के वीडियो में बिल्ली बन गए थे. इस वीडियो का ख़ूब मज़ाक उड़ाया गया था.


इसके बाद एक पाकिस्तानी एंकर ने Apple Inc. को सेब समझ लिया. इससे पहले भी कई एंकर्स ने अपने बेहतरीन एंकरिंग और रिपोर्टिंग स्किल्स से हमारा ख़ूब मनोरंजन किया है.  

मतलब साफ़ है, ये लोग हमें आसानी से हंसा और गुदगुदा सकते हैं और साथ ही Meme बनाने का भरपूर Content भी दे देते हैं.


पाकिस्तान के एक नेता, ख़ुर्रम नवाज़ ने 5 जुलाई को एक वीडियो ट्वीट किया. वीडियो में एक हवाई जहाज़ तेल के टैंकर से टकराते-टकराते बचा.  

अपने ट्वीट में मंत्री जी ने पायलट की तारीफ़ की. मामला सीधा लगता है पर है नहीं. 

असल में ये एक वीडियो गेम Grand Theft Auto का वीडियो है. 

ट्वीट करते ही ट्विटर सेना ने अपना काम शुरू कर दिया- 

मंत्री जी ने ट्वीट डिलीट कर दिया है.