बीयर, क्या सही चीज़ होती है यार. ठंडी-ठंडी बीयर जब गले से नीचे जाती है तो शरीर को कितना सही तर करती है कि क्या बताएं. और इसपर भी दोस्तों का साथ हो तो मज़ा कई गुना बढ़ जाता है.

snappygoat

बात करें बीयर्स के नाम की तो कई सारे बेहतरीन नाम सामने आते रहते हैं. ‘Kati Patang ‘, ‘BroCode’ और Bee Young’ कुछ ऐसे ही उदाहरण हैं लेकिन हम आज आपके सामने एक ऐसी बीयर का नाम लेकर आये हैं कि आप खुद तय नहीं कर पाएंगे कि आपको हैरान होना है या फिर ठहाका लगाना है. इस बीयर का नाम है Lund Beer. जी हां, आपने सही पढ़ा है.

Twitter/funnydrugs

ये भी पढ़ें: बीयर, व्हिस्की, रम, व्हाइन, जिन टॉनिक, स्कॉच आदि के बीच में क्या अंतर है, आसान शब्दों में समझ लो

कुछ महीनों पहले इसी नाम की यूनिवर्सिटी की चर्चा जोरों पर थी. दरअसल स्वीडन का एक शहर है Lund, वहां की Lund University की भारत में ख़ूब चर्चा हुई थी. अब आपको लग रहा होगा कि ये बीयर भी स्वीडन की है तो आपको बता दें कि इस बीयर का ताल्लुक ब्राज़ील से है.

ब्राज़ील के शहर Ribeirao Preto की Lund Brewery में इस बीयर को बनाया जाता है.

untappd

ये भी पढ़ें: एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती है बीयर, जानिए एक्सरसाइज़ के बाद इसे पीने के ये 5 फ़ायदे

ऑनलाइन बीयर प्लेटफार्म Untappd के अनुसार, “Ribeirão Preto शहर की बेहतरीन जगह पर स्थित, Lund Brewery दरअसल Entrepreneur Yussif Ali Mere Junior के स्पेशल बीयर बनाने के जुनून के चलते अस्तित्व में आयी. अपने सपने को पूरा करने के लिए Yussif ब्राज़ील और दुनिया भर की कई सारी Breweries और सप्लाई वाली दुकानों में गए.”

Lund Beer के अलग अलग वर्ज़न भी बाज़र में मौज़ूद हैं जैसे Lund WitBier, Lund Pale Ale, Lund India Pale Ale, Lund Mid Sommar और Lund Weizen. 

अब बताओ फिर, ये वाली बीयर Try करना चाहोगे या नहीं?