मेरे बॉस को न हर बात का लॉजिक चाहिये होता था. आपके बॉस भी ऐसे ही होंगे. वैसे ठीक भी है, क्योंकि बिना लॉजिक के कोई काम भी होता है क्या? होता है बिल्कुल होता है. हर कोई हमारी तरह नहीं होता है न, जो बिना लॉजिक के काम ही नहीं करते. भगवान कसम धरती पर बहुत से प्राणी हैं, जिनकी अकल घुटने में बसी होती है.
वैसे तो किसी के लिये ऐसी बातें बोलनी नहीं चाहिये, लेकिन सच में कुछ लोगों का वाहियात काम देख कर उन्हें गरियाने का मन करता है. अरे यार… कुछ भी बना देते हैं. हालांकि, जितना इन लोगों को गरियाने का मन करता है, उतनी हंसी भी आती है. हमारे हाथ भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें लगी थीं. जिसे देख कर ग़ुस्सा भी आई और जमकर हंस भी लिये.
चलो अब काम में आप भी हमारे साथी बन जाओ:
1. ऐसी ही चीज़ों पर मीम बनते हैं.
2. इसमें क्या सीक्रेट है?
3. भला कोई लॉजिक है?
4. धन्य है ये मानुष!
5. ये बंदा ज़रूर नाराज़ फूफा जी होंगे
6. WTF!
7. ये क्या बकवास है!
8. बनाने वाला ज़रूर बीच में नींद लेने गया होगा
9. ये किसी उपज है?
10. कोई कुछ बतायेगा कि ये क्या हो रहा है?
11. अब इसका क्या मतलब बनता है!
12. कुछ भी हां
13. लॉजिक ढूंढ कर बताओ
14. मम्मी देख लें, तो अभी सिल-बट्टे से हमें कूट दें
15. इसकी टोपी उसके सिर!
16. किसी महान पुरुष का काम है
17. इस काम के लिये तो पांच रुपये काटने चाहिये
18. बंदा करना क्या चाहता है!
19. समय दिखाना है या छिपाना है?
20. वाह भाई ग़ज़ब!
ये सारे के सारे लोग ज़रूर अपनी बीवी से नाराज़ रहे होंगे, इसलिये सारा गु़स्सा काम पर निकाल दिया.