अभी तक आपने Musical Instruments बजते सुना होगा या ख़ुद बजाया भी होगा. मगर कभी ये नहीं सोचा होगा कि ये अंदर से कैसे दिखते होंगे!
रोमानिया के एक फ़ोटोग्राफ़र Musical Instruments के अंदर की फ़ोटो लेकर अपनी अद्भुत फ़ोटोग्राफ़ी से लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है.
फ़ोटोग्राफ़र Adrian Borda ने Bored Panda को दिए इंटरव्यू में बताया, मैं Reghin, रोमानिया में रहता हूं, जिसे City Of Violins भी कहते हैं. साथ ही बताया, कि दुनिया के ज़्यादातर वायलन यहीं बनते हैं. इसलिए मेरी पेंटिंग में सबसे ज़्यादा Violin थीम रहती है. मैं इन Instruments के बारे में तो ज़्यादा नहीं जानता, लेकिन मैंने इनकी अंदरुनी ख़ूबसूरती को अपनी फ़ोटोग्राफ़ी से दिखाने की कोशिश की है.
1. Saxophone
इस Instrument के अंदर की फ़ोटो:
इसे देखकर तो सोचने पर मजबूर हो जाओगे, ये वाकई Saxophone है?
2. Cello
इस Instrument के अंदर की फ़ोटो:
किसी सपने के Wooden House जैसा लग रहा है.
3. Guitar
इस Instrument के अंदर की फ़ोटो:
ऐसा Sunrise देखा है कभी?
4. Violin
इस Instrument के अंदर की फ़ोटो:
ये किसी महल का तहखाना नहीं बल्कि Violin का अंदरूनी हिस्सा है.
फ़ोटोग्राफ़र की इस चौंकाने देने वाली फ़ोटोग्राफ़ी पर लोगों ने अपने Reaction दिए हैं:
ये Architectural Interior जैसा लग रहा है.
ये तो किसी अपार्टमेंट जैसा दिखता है, मगर मैं इसे खरीद नहीं सकता.
तो किसी ने इसे Temple Of Tunes तक कह दिया.
वाकई में इस अद्भुत फ़ोटोग्राफ़ी को देखकर हम तो हैरान रह गए, आप भी बताइगा आपको कैसी लगी इस फ़ोटोग्राफ़र की जादूगरी.