मम्मी ये शर्ट बड़ी हो रही है, कोई नहीं तू भी तो बढ़ रहा है न अगले दो-तीन साल तक नई शर्ट नहीं खरीदनी पड़ेगी. अगर आपका जन्म एक मिडिल क्लास फ़ैमिली में हुआ है, तो आपको भी मम्मी से कभी न कभी ये सुनने को ज़रूर मिला होगा. प्यार और डांट के अलावा मिडिल क्लास फ़ैमिली की कई ऐसी छोटी-छोटी बातें होती हैं, जो उसे सबसे अलग बनाती हैं.

ऐसी कई और बातें मिला कर हमने आपके सामने रखने की कोशिश की है, बताइएगा इनमें से कितनी आपके घर से मिलती-जुलती हैं:

1. बचे हुए साबुन को नए साबुन के साथ चिपका कर रख देना.

thehealthsite

2. बचपन में कपड़े एक साइज़ बड़े लिए जाते थे, ताकि अगले दो-तीन साल तक नया कपड़ा न खरीदना पड़े.

patrika

3. त्योहार में आए गिफ़्ट्स को दूसरों के घर पर दे देना.

imimg

4. शैम्पू की बोतल में पानी भर कर उसकी लास्ट ड्रॉप तक निकाल लेना.

r29static

5. घर आए रिश्तेदार हाथ में पैसे रख कर तो जाते, लेकिन वो हमें कभी मिले नहीं.

telegraph

6. होटल से चेक आउट करते वक़्त शैम्पू और साबुन साथ में ले आना.

themagzone

7. टीवी के रिमोट को पॉलीथिन में लपेट कर रखना.

alicdn

8. कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल में पानी भर कर रख देना.

themagzone

9. घर की नई कॉकरी मेहमान आने पर ही निकलती है.

imimg

10. तोड़-मरोड़ कर टूथपेस्ट ट्यूब से पेस्ट निकालना.

Topyaps

अगर आपके घर में भी कुछ ऐसे रुल्स चलते हैं, तो कमेंट में हमें बताइएगा ज़रूर.