भारतीय शादियां शानो-ओ-शौकत, सभ्यता और संस्कार का प्रतीक होती हैं. इसके साथ ही ये भी कहा जाता है कि शादी में सिर्फ़ पति-पत्नी का ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन भी होता है. अब तक आपने कई अलग तरह-तरह की वेडिंग अटैंड की होगी. इनमें कई शादियां शायद आप अब तक न भूले हों, क्यों ऐसा है न? ख़ैर, भारतीय शादियां बहुत देख ली अब, उनसे जुड़े ये अजीबो-ग़रीब रीति-रिवाज़ भी जान लो:

1. तमिल शादियों में दूल्हा भाग कर संयासी बनाने का दिखावा करता है, जिसके बाद दुल्हन के पिता उसका पीछा करके उसे रोकते हैं.

culturalindia

2. बंगाल में कोई भी मां अपने बेटे की शादी नहीं देखती, क्योंकि ऐसा करना नये जोड़े के लिए अपशगुन माना जाता है.

weddingz

3. गुजरात में दूल्हे के स्वागत के दौरान लड़की की मां अपने दामाद की नाक खींचती है. इसे रिवाज़ को Ponkvu कहते हैं.

candidshutters

4. बिहार में दुल्हन को ज़मीन से अधिक से अधिक मटके उठा कर सिर पर रखने होते हैं. इसके बाद उन मटकों संभालते हुए, अपने से बड़ों के पैर छू कर उनसे आर्शीवाद लेना होता है. इसका मतलब है कि घर की नई बहू पर कई ज़िम्मेदारियां होती हैं, जिसे उसे बैलेंस कर के चलना होता है.

newsleakcentre

5. सिंधी शादी में दूल्हे के दोस्त और घरवाले उसके कपड़े फ़ाड़ते हैं. इसे पुरानी ज़िंदगी छोड़ कर, नई ज़िंदगी शुरू करने का संकेत माना जाता है.

culturalindia

6. पंजाबी शादियों में दुल्हन शादी का जोड़ा पहने उससे पहले उसे घर के करीब बने मंदिर के पास नहाना होता है, ये पानी उसकी मां द्वारा लाया जाता है.

theweddingbrigade

7. महाराष्ट्र में दुल्हन का भाई दूल्हे के कान खींचते हुए, ये समझाना चाहता है कि वो उसकी बहन के साथ अच्छे से पेश आये.

hergamut

8. पारंपारिक कुमाऊनी शादी में दूल्हे वाले एक सफ़ेद झंडा लिये होते हैं, जो कि लाल झंडे को दर्शाता है.

esamskriti

9. यूपी के छोटे कस्बों में दूल्हे और उसकी टीम का स्वागत उन पर टमाटर फेंक कर किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इससे नये रिश्ते में मज़बूती आती है.

10. मणिपुर में कपल को पास के तालाब से दो मछलियों को बाहर निकालना होता है. ये प्रक्रिया अच्छे भविष्य के लिए होती है.

cloudfront

11. राजस्थान में कुछ जगहों पर दूल्हा-दुल्हन के परिवारवालों द्वारा खरीदे गये उपहारों को डिस्पले में रखा जाता है, जिसे ‘दिखावा’ कहते हैं.

cloudfront

अगर आप भी शादी से जुड़ी किसी ऐसी प्रचलित प्रथा की जानकारी रखते हैं, तो कमेंट में बता सकते हैं.