IPL 2023 Award Winner : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने पांचवी बार आईपीएल का ख़िताब अपने नाम किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए बारिश से बाधित फ़ाइनल के अगले दिन यानि रिज़र्व डे पर ये मैच खेला गया. जिसमें चेन्नई की डिफेंडिंग पारी को 15 ओवर तक सीमित करके 171 रन का टारगेट दिया गया. इस रोमांचक मुक़ाबले में रविंद्र जडेजा ने आख़िरी ओवर में चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई.
इसके अलावा गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सिर्फ़ ट्रॉफी ही नहीं मिली, बल्कि उन पर पैसों की भी ख़ूब बारिश हुई. आइए आपको बता देते हैं कि किस कैटेगरी में किन प्लेयर्स और टीमों को कितनी प्राइज़ मनी मिली.
1 – इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर- यशस्वी जायसवाल-10 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: Dhoni IPL Retirement: धोनी ने संन्यास पर कही दिल जीतने वाली बातें, कोई हो रहा इमोशनल तो कोई खुश
2. सीज़न में सबसे ज़्यादा विकेट (पर्पल कैप)- मोहम्मद शमी- 28 विकेट (10 लाख रुपये)
3. सबसे ज़्यादा रन (ऑरेंज कैप)- शुभमन गिल- 890 रन (10 लाख रुपये)
4. सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के-फ़ाफ़ डुप्लेसी- 36 छक्के- 10 लाख रुपये
5. गेम चेंजर ऑफ़ द सीज़न- शुभमन गिल- 10 लाख रुपये
6. मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर- शुभमन गिल-10 लाख रुपये
7. लॉन्गेस्ट सिक्स ऑफ़ द सीज़न: फ़ाफ़ डु प्लेसिस- 10 लाख रुपये
8. कैच ऑफ़ द सीज़न- राशिद खान- 10 लाख रुपये
9. पेटीएम फ़ेयरप्ले अवॉर्ड- दिल्ली कैपिटल्स
10. बेस्ट पिच एंड ग्राउंड ऑफ़ द सीज़न- वानखेड़े स्टेडियम और ईडन गार्डन्स- 50 लाख रुपये
11. सुपर स्ट्राइकर ऑफ़ द सीज़न- ग्लेन मैक्सवेल-10 लाख रुपये
12. सीज़न में सबसे अधिक चौके- शुभमन गिल (85)-10 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन