IPL Cheerleaders Salary: आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का क्रिकेट फ़ैंस बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. जहां नेशनल और इंटरनेशनल क्रिकेटर्स ट्रॉफ़ी ज़बरदस्त खेल देखने को मिलता है. वहीं, क्रिकेट मैदान में हर तरफ़ गाने और लोगों की गूंज सुनाई पड़ती है. लेकिन फ़ील्ड में इस जोश को सबसे ज़्यादा बरक़रार रखने का काम चीयरलीडर्स करती हैं.
जी हां, हर चौके और छक्के पर चीयर करने वाली लीडर्स का भी इस आईपीएल मैच में बहुत महत्व होता है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि इन चीयरलीडर्स को कितनी सैलरी मिलती है और इनका सिलेक्शन कैसे होता है? अगर नहीं तो हम आपको अपने आर्टिकल में विस्तार से इस पूरी प्रक्रिया के बारे में बताएंगे. (IPL Cheerleaders Fees)
ये भी पढ़ें: धोनी समेत वो 6 प्लेयर्स, जिन्होंने बतौर कप्तान IPL में सबसे ज़्यादा खेले हैं मैच
चलिए जानते हैं कैसे होता है आईपीएल में चीयरलीडर्स का सिलेक्शन और कितनी होती है सैलरी (IPL Cheerleaders)-
चीयरलीडर्स (Cheerleaders) का प्रोफ़ेशन भी बहुत मुश्किल होता है. जहां उन्हें मॉडलिंग (Modelling), डांसिंग (Dancing) और परफॉरमेंस (Performance) का पूरा ज्ञान होना चाहिए. इतना ही नहीं आईपीएल में अपनी परफॉरमेंस देने के लिए उन्हें बहुत से लिखित परीक्षा और इंटरव्यूज़ से गुज़रना पड़ता है. उसके बाद निर्णय लिया जाता है कि कैंडिडेट चीयरलीडिंग के लिए सही है या नहीं.
ये भी पढ़ें: IPL Toss Coin Price: जानिए कैसे बनता है Toss Coin, ये ऑक्शन में लाखों में क्यों बिकता है
कैसे होता है आईपीएल में सिलेक्शन (Selection Process Of Cheerleaders Of IPL)–
चीयरलीडर्स के सिलेक्शन की प्रक्रिया बहुत ही मुश्किल होती है. जहां हर एक कैंडिडेट को बहुत ही प्रोफ़ेशनल होना पड़ता है. साथ ही वहां उनके कॉन्फिडेंस और बात करने के तरीक़े को भी जज किया जाता है. बता दें इस टेस्ट में विदेश से बहुत सी चीयरलीडर्स आती हैं. इसका मतलब ये नहीं कि भारत की चीयरलीडर्स को महत्व नहीं दिया जाता है. (IPL Cheerleaders)
आईपीएल चीयरलीडर्स की सैलरी (Salary of IPL Cheerleaders)
आईपीएल में परफ़ॉर्म करने वाली चीयरलीडर्स की सैलरी काफ़ी डिसेंट होती है. रिपोर्ट्स में मुताबिक, उनकी सैलरी 14 से 17 हज़ार/मैच के बीच होती है. हालांकि हर एक टीम की चीयरलीडर्स की सैलरी भी अलग होती है. जैसे चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, सनराइज़र्स हैदराबाद, और दिल्ली कैपिटल्स की चीयरलीडर्स की सैलरी 12 हज़ार/मैच है.
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की चीयरलीडर्स की सैलरी 20 हज़ार/मैच है. बता दें कि सबसे ज़्यादा सैलरी कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर्स की है. उनकी सैलरी क़रीबन 24 हज़ार/मैच है.
चलिए देखते हैं हर टीम की चीयरलीडर्स (Cheerleaders Of IPL 2023)–
1- गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans)
2- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore)
3- राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)
4- लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants)
5- दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)
6- पंजाब किंग्स (Punjab Kings)
7- कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)
8- सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)
9- चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings)
10- मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)
आसान नहीं हैं चीयरलीडर्स का प्रोफ़ेशन.
सबको Predict करना आता नहीं और हमारा जाता नहीं क्या लगता है कौन जीतेगा आज का मैच? केवल Predict मत करो साथ में 50,000 तक का इनाम भी जीतो यार! https://www.scoopwhoop.com/swpl/