हर्षा भोगले! क्रिकेट की दुनिया में ये नाम ही काफ़ी है. क्रिकेट जगत में जिस तरह से सर डॉन ब्रेडमैन, सर गैरी सोबर्स, सर विव रिचर्ड्स, सर रिचर्ड हैडली, सुनील गावस्कर, इमरान ख़ान, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, जेम्स एंडरसन, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का नाम सबसे पहले लिया जाता है, ठीक उसी तरह से क्रिकेट कमेंट्री हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का नाम सबसे ऊपर होता है. पिछले 40 सालों से कमेंट्री की दुनिया में राज कर रहे हर्षा अपनी यूनीक कमेंट्री के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं.

ये भी पढ़िए: पेश हैं पाकिस्तान के 8 सबसे अमीर क्रिकेटर, इनमें से कुछ हैं भारतीय क्रिकेटरों से ज़्यादा अमीर

https://www.instagram.com/p/CMb6-YKreyk/

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) का जन्म 19 जुलाई, 1961 को हैदराबाद में हुआ था. हैदराबाद के मशहूर Hyderabad Public School से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने Osmania University से B.Tech की डिग्री हासिल की. हर्षा को बचपन से ही क्रिकेट से प्यार था. कॉलेज टाइम में वो हैदराबाद में ए डिवीजन क्रिकेट खेला करते थे. उन्होंने रोहिंटन बारिया टूर्नामेंट में उस्मानिया विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व भी किया है. कॉलेज की पढ़ाई पूरी हर्षा ने IIM Ahmedabad से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. कमेंटेटर बनने से पहले उन्होंने 2 साल तक एक एडवेर्टेज़िंग एजेंसी में नौकरी की. इसके बाद एक स्पोर्ट्स कंपनी में भी 2 साल तक जॉब की.

https://www.instagram.com/p/CGw4TSHJntN/

हर्षा भोगले ने मात्र 19 साल की उम्र में हैदराबाद के ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में कमेंट्री करनी शुरू कर दी थी. आख़िरकार साल 1991-92 में भारतीय क्रिकेट टीम की एक सीरीज़ के दौरान Australian Broadcasting Corporation के लिए कमेंट्री करने वाले हर्षा भोगले पहले भारतीय कमेंटेटर बने थे. वो तब से लेकर अब तक भारत के ऑस्ट्रेलियाई दौरों के दौरान ABC Radio Grandstand के लिए काम करते आ रहे हैं. इसके अलावा 8 सालों तक 1996 और 1999 क्रिकेट वर्ल्ड कप में वो BBC की कमेंट्री टीम का भी हिस्से रहे.

https://www.instagram.com/p/B3b5drnFzaf/

इतनी थी हर्षा भोगले की पहली सैलरी

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) ने कमेंटेटर के तौर पर 40 साल पूरे कर लिए हैं. 9 सितंबर को उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के दौरान अपनी पहली सैलरी के चेक की तस्वीर शेयर की है. ये चेक उन्हें साल 1983 में हैदराबाद के दूरदर्शन केंद्र के लिए एक क्रिकेट मैच की कमेंट्री करने के दौरान मिला था. इस दौरान हर्षा को 6 घंटे कमेंट्री करने के लिए 350 रुपये की सैलरी मिली थी, जो उनकी ज़िंदगी की पहली सैलरी थी.

https://www.instagram.com/p/Cw_yp1BvWT-/

हर्षा भोगले साल 1995 से लगातार STAR Sports, ESPN, Ten Sports, Sony Sports समेत कई अन्य ब्रॉडकास्टर्स के लिए दुनिया भर से लाइव क्रिकेट कमेंट्री करते कर रहे हैं. इसके अलावा साल 2009 से ‘इंडियन प्रीमियर लीग’ के सभी सीज़न को कवर करते आ रहे हैं. हर्षा भोगले आज दुनिया के टॉप 5 कमेंटेटर्स में से एक हैं. वो अक्सर कमेंट्री के दौरान अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी जाने जाते हैं. भारतीय खिलाड़ियों की कथित आलोचना के कारण उन्हें अप्रैल 2016 में BCCI द्वारा कमेंट्री टीम से हटाया भी जा चूका है.

https://www.instagram.com/p/CpXcB2yv4Gl/

हर्षा भोगले (Harsha Bhogle) वर्तमान में क्रिकेट वेबसाइट Cricinfo के लिए काम करते हैं.

ये भी पढ़िए: IPL 2023 की 10 टैलेंटेड फ़ीमेल एंकर, जो इस लीग में बिखेर रही हैं अपना जलवा