IPL 2023 Female Presenters : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग में से एक है. ये टूर्नामेंट दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को आकर्षित करता है. इसके साथ ही एक और चीज़ जो आईपीएल को और एक्साइटिंग बनाती है, वो हैं उसकी टैलेंटेड फ़ीमेल एंकर्स और प्रेज़ेंटर्स. वो ऑडियंस को इंगेज और एंटरटेन करने में महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं.

आइए आपको आईपीएल 2023 की टैलेंटेड फ़ीमेल एंकर और प्रेज़ेंटर के बारे में बता देते हैं.

1- नशप्रीत कौर (इंग्लिश)

नशप्रीत कौर को ज़्यादातर नैशी सिंह के नाम से भी बुलाया जाता है. वो एक भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई मॉडल हैं, जिनका जन्म फिजी में हुआ था. उन्होंने कॉस्मोपॉलिटन मॉडल सर्च कम्पटीशन में साल 2013 में भाग लेकर अपना मॉडलिंग करियर शुरू किया था. मेलबर्न में हुए इसके नेशनल फ़ाइनल्स में वो टॉप 5 कैंडिडेट में से एक थीं. वो साल 2020 में आईपीएल एंकर बनी थीं. अपने डेब्यू सीज़न में वो काफ़ी पॉपुलर रही थीं, जिसके बाद वो स्टार स्पोर्ट्स IPL 2023 में भी एंकर हैं.

IPL 2023 Female Presenters

ये भी पढ़ें: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’

2- तान्या पुरोहित (हिंदी)

तान्या पुरोहित सिर्फ़ एक स्पोर्ट्स एंकर ही नहीं, बल्कि एक भारतीय एक्ट्रेस भी हैं. वो बॉलीवुड फ़िल्म ‘NH10’ में मंजू का रोल निभाकर लाइमलाइट में आई थीं.

3- मयंती लैंगर (इंग्लिश)

टैलेंटेड और ख़ूबसूरत मयंती लैंगर देश की सबसे सक्सेसफुल लेडी क्रिकेट प्रेज़ेंटर में से एक हैं. वो स्टार स्पोर्ट्स चैनल का कई सालों से चेहरा हैं. वो क्रिकेट की विस्तृत जानकारी देने के लिए फ़ेमस हैं. वो एक्सपर्ट्स से काफ़ी आसान तरीक़े से बात करती हैं.

4- नेरोली मीडोज़ (इंग्लिश)

नेरोली एक अवार्ड विनिंग स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्टर हैं. वो कई सालों से जर्नलिस्ट भी हैं. वो दुनिया के कई सारे बड़े स्पोर्ट्स इवेंट्स को कवर कर चुकी हैं. उनके पास लाइव स्पोर्ट्स ब्रॉडकास्ट, न्यूज़ मैगज़ीन शोज़ और डीटेल में इंटरव्यूज़ लेने का एक्सपीरियंस है.   

5- भावना बालकृष्णन (तमिल)

भावना बालकृष्णन को वीजे भावना भी कहते हैं. वो एक टीवी एंकर, वीडियो जॉकी, क्रिकेट कमेंटेटर, प्लेबैक सिंगर और डांसर भी हैं. ये ख़ूबसूरत मल्टी-टैलेंटेड लेडी मयंती लैंगर के बाद सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं.

6- सुप्रिया सिंह (इंग्लिश)

सुप्रिया सिंह ने MI फ्रैंचाइज़ी के VIP बॉक्स मैनेजमेंट के लिए बतौर असिस्टेंट मैनेजर 3 साल तक काम किया है. वो कई कॉरपोरेट इवेंट्स जिनमें अच्छी कम्यूनीकेशन स्किल चाहिए थी, उनके साथ भी जुड़ी हुई हैं. सुप्रिया एक हार्ड वर्किंग एंकर हैं, जिनकी पर्सनैलिटी काफ़ी आकर्षक है. ये आईपीएल के 16वें सीज़न की सबसे टैलेंटेड प्रेज़ेंटर में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: जिया हो बिहार के लाला! जानिए कौन है IPL में अपनी ‘भोजपुरी कमेंट्री’ से गर्दा उड़ाने वाला रॉबिन सिंह

7- संजना गणेशन (इंग्लिश)

संजना गणेशन इस साल आईपीएल 2023 को भी प्रेज़ेंट कर रही हैं. वो एक इंडियन मॉडल और एक नामचीन स्पोर्ट्स एंकर हैं. वो लाइमलाइट में तब आईं, जब उन्होंने भारत की ओर से 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप को प्रेज़ेंट किया था. जानकारी के लिए बता दें कि संजना गणेशन बॉलर जसप्रीत बुमराह की पत्नी भी हैं.

8- सुरभि वैद (हिंदी)

सुरभि वैद जियो सिनेमा और स्पोर्ट्स 18 की स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर हैं. वो इस साल आईपीएल 2023 प्रेज़ेंट कर रही हैं.

9- रिद्धिमा पाठक (हिंदी)

रिद्धिमा पाठक एक इंडियन मीडिया पर्सनैलिटी हैं. वो मल्टीटैलेंटेड हैं और बतौर मॉडल, टीवी प्रेज़ेंटर, वॉइस आर्टिस्ट, एक्ट्रेस और एंकर फ़ेमस हैं. वो स्टार स्पोर्ट्स और टेन स्पोर्ट्स में अपने काम के लिए जानी जाती हैं.   

10- रीना डिसूज़ा (कन्नड़)

रीना डिसूज़ा कॉर्पोरेट इवेंट्स को होस्ट करती हैं. वो स्टार स्पोर्ट्स इंडिया में स्पोर्ट्स प्रेज़ेंटर और एक यूट्यूबर हैं. उन्हें मिसेज़ इंडिया अर्थ टैलेंटेड 2016 का ताज मिला था. वो एक एक्स टेडएक्स स्पीकर रही हैं और एक कॉर्पोरेट प्रेजेंटर हैं, जिनके पास 10 सालों का अनुभव हैं. रीना स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ पर एक टीवी प्रेज़ेंटर हैं. वो साल 2017 से ISL, IPL, प्रो कब्बडी लीग, टी20s और ODI होस्ट कर रही हैं.