इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार का दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद अब रिज़र्ब डे (सोमवार) भी बारिश की भेंट चढ़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक़, अहमदाबाद में बारिश होने की संभावना है. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेले जाने वाले इस निर्णायक मुक़ाबले को लेकर फ़ैंस बेहद उत्साहित हैं. अगर आज भी मैच नहीं खेला गया तो कौन विजेता होगा इसी को लेकर फ़ैंस उलझन में हैं. बारिश भेंट चढ़ने के बाद मैच का फ़ैसला क्या होगा हम आपको उसी की जानकारी देने जा रहे हैं.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन है भारतीय क्रिकेट का नया ‘यॉर्कर किंग’ आकाश मधवाल, ऋषभ पंत से है ख़ास कनेक्शन

Economictimes

आईपीएल के प्लेऑफ़ नियम 16.11 के मुताबिक़, आईपीएल प्लेइंग कंडीशन्स के तहत फ़ाइनल, एलिमिनेटर, क्वालिफ़ायर-1, क्वालिफ़ायर-2 मैच अगर टाई रहते हैं या कोई नतीजा नहीं निकलता है, आईपीएल के इन 6 नियमों का इस्तेमाल किया जाएगा-

1- आईपीएल का पहला नियम कहता है कि अगर मैच रात 9:30 शुरू हो जाता है तो ऐसे में पूरे 20-20 ओवर का मुक़ाबला खेला जायेगा.

News18

2- अगर मैच 9:35 के बाद शुरू हुआ तो ओवर कटने शुरू हो जाएंगे, ऐसे में 15-15 ओवर का मुक़ाबला खेले जाने की संभावना है.

financialexpress

3- अगर मैच रात 12:26 तक शुरू होता है तो ऐसे में केवल 5-5 ओवर का मैच ही खेले जाने की संभावना है.

jagran

4- अगर मैच 1:20 बजे तक शुरू नहीं होता है तो ऐसे में 16.11.1 इस नियम के तहत ‘सुपर ओवर’ मैच खेला जाएगा.

Moneycontrol

5- अगर सुपर ओवर भी नहीं खेला गया तो 16.11.2 नियम के तहत ‘लीग स्टेज’ में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से IPL चैंपियन चुना जाएगा.

zeebiz

6- गुजरात टाइटन्स लीग स्टेज में सबसे अधिक 20 पॉइंट्स के साथ टॉप पर थी. इस तरह से आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन के Appendix F नियम के तहत गुजरात की टीम को विनर घोषित कर दिया जाएगा.

Economictimes

ये भी पढ़िए: जानिए कौन है ‘बेबी मलिंगा’, जिसे IPL में धोनी ने बना दिया है डेथ ओवर्स का ‘बादशाह’