IPL 2023 Flop Players : इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस का प्लेऑफ़ में जाना पक्का तय है. जबकि दिल्ली कैपिटल्स और हैदराबाद सनराइज़र्स की टीम अब इस रेस से बाहर हो चुकी है. हालांकि, ऐसी काफ़ी सारी टीमें हैं, जो सीज़न के प्लेऑफ़ में पहुंचने के लिए एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाए हुए हैं.
ऐसे इस सीज़न में काफ़ी ख़िलाड़ी रहे, जिनको भले ही टीम्स ने कम दामों में खरीदा हो, लेकिन उन्होंने इस सीज़न में अपनी धुआंदार पारी से लोगों का दिल जीत लिया. पर ऐसे भी कई खिलाड़ी रहे हैं, जिनको टीम ने बेहद हाई प्राइस में ख़रीदा था, लेकिन वो कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए.
आइए आपको कुछ ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता देते हैं.
जोफ़्रा आर्चर
इस सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ जोफ्रा आर्चर मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. मुंबई ने उन्हें 8 करोड़ में ख़रीदा था. उन्होंने इस सीज़न में अपनी टीम के लिए सिर्फ़ दो ही विकेट चटका पाए. साथ ही इसके बाद वो चोटिल हो गए और पांच मैच के बाद उन्होंने कोई मैच नहीं खेला.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 10 साल पुरानी है इनकी ‘दुश्मनी’, IPL में कई बार किए हैं झगड़ा
हैरी ब्रूक
सनराइज़र्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक को टीम ने 13.25 करोड़ में ख़रीदा था. लेकिन उन्होंने कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाया. उनके बल्ले से एक शतक आया था, लेकिन वो अपने प्राइस के हिसाब से इस सीज़न में नहीं चमक पाए.
सैम करन
सैम करन को इंग्लैंड का युवा ऑलराउंडर को पंजाब किंग्स की टीम ने 18.50 करोड़ में खरीदा था. उन्हें आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी कहा जा सकता है. हालांकि, वो अपने प्राइस के मुताबिक नहीं खेल पाए. उन्होंने इस सीज़न में कुल 12 मैच खेले, जिसमें उन्होंने सिर्फ़ 216 रन बैटिंग में बनाए और सिर्फ़ 7 विकेट बॉलिंग में झटके हैं.
बेन स्टोक्स
बेन स्टोक्स IPL के इस सीज़न में चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ़ से खेल रहे थे. टीम ने उन पर 16.25 करोड़ की बोली लगाई थी. शुरुआत में वो कुछ मैच में टीम की ओर से खेले थे, लेकिन बाद में वो चोटिल हो गए और सिर्फ़ दो मैच ही CSK के लिए खेल पाए.
मुकेश कुमार
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीज़न में तेज़ गेंदबाज़ मुकेश कुमार को 5.25 करोड़ की बड़ी रकम देकर ख़रीदा था. लेकिन अपने प्राइस के मुताबिक उनका प्रदर्शन बेअसर रहा. उन्होंने 9 मैच खेले, जिसमें वो सिर्फ़ 7 विकेट ही हासिल कर पाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2023: कभी पानीपुरी बेचकर किया गुजारा, अब एक मैच के लिए इतनी Fees लेते हैं यशस्वी जायसवाल
मयंक अग्रवाल
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले मयंक अग्रवाल को टीम ने 16वें सीजन में 8.25 करोड़ में खरीदा था. मयंक ने इस सीज़न में कुल 9 मैच में खेले, जिसमें वो सिर्फ 187 रन ही बना सके.