IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इन दिनों बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंच चुका है. सभी टीमें अपने आधे चुकी हैं. ऐसे में पॉइंट टेबल पर हर मैच के बाद बड़ी उथल-पुथल नज़र आ रही है. पॉइंट टेबल में फ़िलहाल टॉप 4 में क्रमशः Chennai Super Kings, Gujarat Giants, Rajasthan Royals और Lucknow Super Giants की टीमें शामिल हैं. जबकि Royal Challengers Bangalore, Mumbai Indians, Punjab Kings और Kolkata Knight Riders टॉप 4 में जगह बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. वहीं Sunrisers Hyderabad और Delhi Capitals पॉइंट टेबल आख़िरी दो टीमें हैं.
ये भी पढ़िए: पेश हैं IPL में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले 10 भारतीय क्रिकेटर्स, इस टेस्ट क्रिकेटर के नाम हैं दो शतक
ये तो हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमों के पॉइंट टेबल पर चढ़ने और उतरने की बात, लेकिन अब बात अपनी टीमों को टॉप पर पहुंचाने वाले उन मैच विनर प्लेयर्स की भी कर लेते हैं जो अपनी टीम को जीत दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इस सीज़न धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
चलिए जानते हैं वो कौन-कौन से खिलाड़ी हैं.
1- अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे इस साल IPL ऑक्शन में 2 राउंड तक अनसोल्ड रहे थे, इसके बाद फ़ाइनल राउंड में उन्हें Chennai Super Kings ने बेस प्राइस पर ख़रीद लिया था. लेकिन इस सीज़न रहाणे का जो रुप देखने को मिल रहा है वो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा. वो अब तक 5 मैचों में 199.05 के स्ट्राइक रेट से 209 रन बना चुके हैं. पिछले 1 साल भारतीय टीम से बाहर चल रहे रहाणे इसी प्रदर्शन के दम पर फिर से टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
2- मोहित शर्मा
भारत के लिए खेल चुके मोहित शर्मा IPL में पिछले 3 सीज़न अनसोल्ड रहे थे. पिछले साल वो नेट बॉलर के तौर पर Gujarat Titans के साथ जुड़े थे. लेकिन इस साल उन्हें नेट बॉलर से सीधे टीम में खेलने का मौका मिला. मोहित ने अपने पहले ही मैच में अपने दम पर टीम को जीत दिलाई और ‘मैन ऑफ़ द मैच’ बने. एक अन्य मैच में भी उन्होंने आख़िरी ओवर में शानदार गेंदबाज़ी कर टीम को जीत दिलाई थी. मोहित शर्मा अब तक 4 मैचों में 6 विकेट हासिल कर चुके हैं.
3- पियूष चावला
पियूष चावला इस साल IPL में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं. वो साल 2020 और 2021 के सीज़न में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन इस साल उन्होंने शानदार वापसी की है. वो हर मैच में जब टीम मुसीबत में होती है विकेट दिलाकर टीम को जीत दिला रहे हैं. चावला अब तक 7 मैचों में 17.45 की बेहतरीन औसत से 11 विकेट हासिल कर चुके हैं.
4- संदीप सिंह
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के तेज़ गेंदबाज़ संदीप सिंह इस सीज़न अनसोल्ड रहे थे. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा के IPL से बाहर होने के बाद उन्हें टीम में जगह मिल थी. संदीप ने इस मौके का भरपूर फ़ायदा उठाया. वो CSK के ख़िलाफ़ खेले गए एक मैच के आख़िरी ओवर में अपनी टीम को मैच जिता चुके हैं. संदीप अब तक 5 मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.
5- अमित मिश्रा
भारत के लिए कई मैच खेल चुके अमित मिश्रा IPL में पिछले 3 सीज़न अनसोल्ड रहे थे. इस साल उन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने ख़रीदा है. मिश्राजी इस साल काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी कर रहे हैं. वो अब तक 4 मैचों में 4 विकेट हासिल कर चुके हैं.
6- इशांत शर्मा
भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा IPL में पिछले 3 सीज़न अनसोल्ड रहे थे. इशांत को इस साल Delhi Capitals ने ख़रीदा है. दिल्ली अपने लगातार 5 मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में लास्ट पर थी. लेकिन इशांत ने टीम में आते ही न सिर्फ़ शानदार गेंदबाज़ी की, बल्कि अपनी टीम को पहली IPL 2023 की पहली जीत भी दिलाई. वो अब तक 2 मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़िए: सचिन को रणजी में ज़ीरो पर आउट करने वाले पहले बॉलर थे भुवी, IPL में भुवी बने अर्जुन का पहला शिकार