Siblings In IPL : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीज़न शुरू हो चुका है. अपने लंबे समृद्ध इतिहास में, IPL में हमने कई भाइयों को पिच पर एक साथ खेलते देखा है या तो एक-दूसरे का सामना करते हुए देखा है. पूर्व भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी इरफान पठान और यूसुफ पठान आईपीएल में शामिल होने वाले पहले दो भाई थे.

आइए आपको उन सभी भाइयों की जोड़ी के बारे में बता देते हैं, जो IPL में खेल चुकी हैं.

1- इरफ़ान पठान और युसूफ़ पठान

इरफ़ान पठान और युसूफ़ पठान आईपीएल में खेलने वाली भाइयों की सबसे पहली जोड़ी में से एक थी. जब भी वो दोनों एक-दूसरे का सामना करते थे, तो सबकी आंखें पिच पर मानो चिपक जाती थी. इरफ़ान ने 2008 में पंजाब किंग्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राइज़िंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेलने से पहले और आखिर में गुजरात लायंस, जिसके साथ वो साल 2017 में रिटायर हुए. यूसुफ़ पठान राजस्थान रॉयल्स की उस टीम का हिस्सा थे, जिसने CSK के खिलाफ़ फ़ाइनल में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार जीतकर पहला आईपीएल टूर्नामेंट जीता था. RR के साथ तीन साल के बाद वो सात साल के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) में चले गए. साल 2019 में रिटायर होने से पहले वो सनराइज़र्स हैदराबाद में थे.

ये भी पढ़ें : IPL 2023: Impact Player ले लेकर DRS तक, IPL में इस बार देखने को मिलेंगे ये 5 नये नियम

2- माइकल हसी और डेविड हसी

माइकल हसी और डेविड हसी क्रमशः CSK और PBKS के लिए आईपीएल में खेलते थे.

3. DM ब्रावो और DJ ब्रावो

ड्वेन ब्रावो पहले तीन सीज़न के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेले. 2011 की आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा खरीदा गया था. वहीं, डैरेन ब्रावो कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल चुके हैं.

4. दीपक चाहर और राहुल चाहर

दीपक चाहर ने साल 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स (आरपीएस) में जाने से पहले 2011 में RR के साथ अपना करियर शुरू किया. बाद में 2018 से वो सीएसके के एक महत्वपूर्ण सदस्य रहे हैं और वर्तमान संस्करण में भी उनके लिए खेल रहे हैं. राहुल चाहर ने भी RPS के साथ अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. 2018 में वो MI में शामिल हुए और 2022 में PBKS में जाने से पहले उनके लिए तीन सीज़न खेले.

https://www.instagram.com/p/Cg0tPSJJPxp/

ये भी पढ़ें : जानते हो क्रिकेट इतिहास में Impact Player से पहले भी आ चुके हैं ‘सब्स्टीट्यूट प्लेयर’ वाले कई नियम

5. क्रूणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या को साल 2015 में MI ने 10 लाख के बेस प्राइस पर ख़रीदा था. इसके बाद वो MI के साथ अगले छह सीज़न तक जुड़े रहे. इसके बाद उन्होंने 2022 में गुजरात टाइटंस में बतौर कप्तान एंट्री ली और साल 2022 में ही इस टीम को ट्रॉफी दिला दी. वहीं, साल 2016 में उनके भाई क्रूणाल पांड्या को 2 करोड़ में MI ने ख़रीदा था. वो उनके साल पांच सीज़न तक खेले और फिर साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को ज्वाइन कर लिया.

https://www.instagram.com/p/Cbr_Y3xKWU6/

6. सैम करन और टॉम करन

टॉम क्यूरन ने अपना करियर साल 2018 में KKR से शुरू किया था. इसके बाद PBKS ने उन्हें 7 करोड़ में खरीदा. फिर वो CSK में चले गए और उनके साथ दो सीज़न खेले. मौजूदा समय में वो 2023 में PBKS के लिए खेल रहे हैं. जबकि टॉम करन इस सीज़न में नहीं है.

7. शॉन मार्श और मिशेल मार्श

शॉन मार्श 2008 से 2017 तक पीबीकेएस का प्रतिनिधित्व करने वाले एक टीम के खिलाड़ी रहे हैं. सभी 10 सीज़न के लिए उनकी टीम के प्रमुख सदस्य होने के नाते वो उनके साथ थे. मिशेल मार्श ने डेक्कन चार्जर्स के साथ डेब्यू किया और कई फ्रेंचाइज़ी में छलांग लगाई, फिर पुणे वारियर्स इंडिया, RPS, SRH और वर्तमान में DC के लिए खेल रहे हैं.

Siblings In IPL