बीते सोमवार की लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में Lucknow Super Giants और Royal Challengers Bangalore के बीच आईपीएल का 43वां मुक़ाबला खेला गया. लेकिन ये मुक़ाबला रोमांचक से ज़्यादा अपने विवाद के कारण चर्चा में रहा. RCB ने इस लो-स्कोरिंग मैच में LSG को 18 रनों से हरा दिया था. इस दौरान विराट कोहली फ़ील्डिंग के समय आक्रामक अंदाज में नज़र आये. मैच जीतने के बाद विराट कोहली, गौतम गंभीर और नवीन उल हक़ के बीच मामला इतना गहमागहमी वाला हो गया कि अगर विजय दहिया और अमित मिश्रा बीच-बचाव के लिए नहीं आते तो नौबत हाथापायी तक आने वाली थी.
ये भी पढ़िए: Virat Kohli vs Gautam Gambhir: 10 साल पुरानी है इनकी ‘दुश्मनी’, IPL में कई बार किए हैं झगड़ा
आईपीएल की मीडिया रिलीज़ में कहा गया ‘लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ख़िलाफ़ IPL 2023 मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फ़ीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. गंभीर ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत लेवल दो का अपराध स्वीकार किया है. गंभीर की तरह ही विराट कोहली की मैच फ़ीस भी 100 फ़ीसदी काट ली गई, जबकि नवीन उल हक पर मैच फ़ीस का 50 फ़ीसदी जुर्माना लगाया गया है.
आख़िर क्या है पूरा मामला?
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए इस विवाद की जड़ नवीन उल हक़ को बताया जा रहा है. नवीन ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स’ के तेज़ गेंदबाज़ हैं. बात उस वक़्त की है जब लखनऊ की टीम 77 रन पर अपने 8 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद नवीन उल हक़ बल्लेबाज़ी करने उतरे. नवीन जब बल्लेबाज़ी कर रहे थे तब गेंदबाज़ी मोहम्मद सिराज कर रहे थे. इस बीच सिराज और नवीन के बीच हलकी-फ़ुल्की नोंक झोंक हो रही थी. लेकिन तभी विराट कोहली की एंट्री हो गयी और मामला सुलझने के बाजय बिगड़ने लगा.
मोहम्मद सिराज की आख़िरी गेंद के बाद विराट कोहली ने बल्लेबाज़ी कर रहे नवीन उल हक़ को कुछ कहा और वो बिफर पड़े. इसके अगले ओवर में नवीन उल हक नॉन स्ट्रइक पर थे और विराट ‘सिली मिड ऑफ़’ पर फ़ील्डिंग कर रहे थे. इस दौरान विराट अपने जूते के नीचे लगी मिटटी को हटा रहे थे तभी नवीन ने कुछ कमेंट किया तो ऐसे में विराट ने अपने जूते की तरफ़ इशारा किया, लेकिन नवीन ने इसे ग़लत तरीक़े से ले लिया और इसकी शिकायत अंपायर से कर दी. असल में विराट ये कहना चाह रहे थे कि वो अपने जूते की मिटटी साफ़ कर रहे हैं, लेकिन नवीन को लगा विराट उन्हें जूता दिखा रहे हैं.
9वें विकेट के रूप में आउट होने के बाद नवीन उल हक़ जब पवेलियन लौट रहे थे. तब भी विराट कोहली ने अग्रेशन दिखाया था. लेकिन जीत के बाद विराट ने जिस तरह से स्टेडियम में मौजूद लोगों की ओर इशारा करके जीत का सेलेब्रेशन किया उससे लखनऊ के फ़ैंस ही नहीं, बल्कि ‘लखनऊ सुपर जाइंट्स’ के मेंटर गौतम गंभीर, असिस्टेंट कोच विजय दहिया, खिलाड़ी कायल मायर्स और नवीन उल हक़ निराश थे. इसके बाद जब टीम पवेलियन लौट रही थी. तब विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के दौरान विराट और नवीन के बीच कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद नवीन ने विराट का हाथ झटक लिया था.
विराट कोहली मैदान पर ग़ुस्से में घूम रहे थे. इस बीच कायल मायर्स ने भी उनसे उलझने की कोशिश की, लेकिन गंभीर उन्हें वहां से ले गए. इसके बाद भी विराट और नवीन के बीच कहासुनी होती रही. इसी बीच मामला अचानक से बढ़ने लगा और इस बार गौतम गंभीर अपने पुराने रंग में लौट आये. इसके बाद विराट और गंभीर के बीच जमकर बहबाज़ी हुई. फ़ाफ़ डुप्लेसिस, अमित मिश्रा, विजय दहिया के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हो पाया.
कौन हैं नवीन उल हक?
नवीन उल हक़ अफ़ग़ानिस्तान के युवा तेज़ गेंदबाज़ हैं. 23 वर्षीय नवीन ने इसी साल आईपीएल में डेब्यू किया है. विराट कोहली और गौतम गंभीर की तरह ही नवीन उल हक भी अपने अग्रेसिव नेचर के लिए जाने जाते हैं. इससे पहले भी वो कई बड़े खिलाड़ियों के साथ उलझ चुके हैं. नवीन उल हक़ इससे पहले भी लंका प्रीमियर लीग के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ी शाहिद अफ़रीदी, मोहम्मद आमिर से भी भिड़ चुके हैं.
नवीन उल हक़ का क्रिकेट करियर
नवीन उल हक़ ने साल 2019 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया था. बतौर तेज़ गेंदबाज़ वो अब तक अफ़ग़ानिस्तान के लिए 7 वनडे और 27 टी-20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान 7 वनडे मैचों में 14 विकेट और 27 टी-20 मैचों में 34 विकेट हासिल कर चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 4 मैचों में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं.
नवीन उल हक़ ने मैच के बाद अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में ये लिखा-
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुए विवाद का असर दोनों ही टीमों के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी देखने को मिला. दोनों ही टीमों के अकाउंट से ट्वीट किए गए. RCB के आधिकारिक ट्विटर हैंडलर से लिखा गया- जैसा काम करोगे वैसा ही फल मिलेगा.
ये भी पढ़िए: जानिए क्या है कोड ऑफ़ कंडक्ट 2.21, जिसके चलते विराट कोहली और गौतम गंभीर की कटी 100% फ़ीस