IPL 2023: बीते रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में ‘मुंबई इंडियन’ और ‘राजस्थान रॉयल्स’ के बीच आईपीएल इतिहास का 1000 वां मुक़ाबला खेला गया. इस रोमांचक मुक़ाबले में मुंबई ने राजस्थान को 6 विकेट से शिकस्त दी. आख़िरी ओवर में मुंबई को जीत के लिए 17 रनों की ज़रूरत थी, लेकिन टिम डेविड ने लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मुंबई को जीत दिला दी. इस मैच में ‘राजस्थान रॉयल्स’ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 212 रन बनाये. इस दौरान ओपनर यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 16 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 62 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेली. ये उनके IPL करियर का पहला शतक है.
ये भी पढ़िए: जानिए आख़िर 1 मैच की कितनी फ़ीस लेते हैं IPL के नए सिक्सर किंग ‘रिंकू सिंह’
यशसवी जायसवाल का ताबड़तोड़ शतक
यशसवी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को इस ताबड़तोड़ शतकीय पारी के लिए ‘मैन ऑफ़ द मैच’ समेत कुल 5 अवॉर्ड मिले. इनमें ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’, ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ़ द मैच’, ‘बियोन्ड द बाउंड्रीज़ लॉन्गेस्ट सिक्स’, ‘गेमचेंजर ऑफ़ द मैच’ और ‘ऑन द गो फोर्स’ अवॉर्ड शामिल हैं. इसके लिए उन्हें लाखों रुपये की ईनामी राशि भी मिली.
1- प्लेयर ऑफ़ द मैच
ये यशसवी जायसवाल के IPL करियर का पहला शतक है. उनके शतक के बावजूद भले ही टीम जीत हासिल नहीं कर सकी लेकिन यशसवी को उनकी शानदार पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ चुना गया. इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये का ईनाम भी मिला.
2- गेमचेंजर ऑफ़ द मैच
यशसवी जायसवाल ‘राजस्थान रॉयल्स’ के ओपनर बल्लेबाज़ हैं. ‘मुंबई इंडियंस’ के ख़िलाफ़ दूसरी तरफ़ से विकेट गिरने के बावजूद वो रन बनाते और शतक ठोंककर गेम का नक़्शा बदल दिया. इसके लिए वो ‘गेमचेंजर ऑफ़ द मैच’ बने और उन्हें 1 लाख रुपये का ईनाम भी मिला.
ये भी पढ़िए: IPL 2023: आईपीएल के वो ‘अनसोल्ड प्लेयर्स’ जो इस सीज़न अपने प्रदर्शन से मचा रहे हैं धमाल
3- मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ़ द मैच
आईपीएल के किसी मैच में शतक लगाना बड़ी बात होती है. यशसवी ने इस सीज़न अपनी टीम के लिए पहला शतक लगाया है. इस दमदार पारी के लिए उन्हें ‘मोस्ट वैल्युएबल एसेट ऑफ़ द मैच’ का अवॉर्ड भी दिया गया. इसके साथ उन्हें 1 लाख रुपये का ईनाम भी मिला.
4- बियोन्ड द बाउंड्रीज़ लॉन्गेस्ट सिक्स
यशसवी जायसवाल उम्र में भले ही छोटे हों, लेकिन लंबे छक्के लगाने के मामले में वो बड़े बड़े दिग्गजों से कहीं आगे हैं. यशसवी ने कल Jofra Archer पर 94 मीटर लंबा छक्का लगाकर गेंद स्टेडियम से बाहर डाल दी थी. इसके लिए उन्हें ‘बियोन्ड द बाउंड्रीज़ लॉन्गेस्ट सिक्स’ का अवॉर्ड और 1 लाख रुपये का ईनाम भी मिला.
5- ऑन द गो फ़ोर्स
यशसवी जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान मुंबई इंडियंस के सभी गेंदबाज़ों Jofra Archer, Riley Meredith, Cameron Green और Arshad Khan की ख़ूब धुलाई की. इस धमाकेदार शतकीय पारी के दौरान यशसवी हर ओवर में चौके-छक्के जड़ते रहे. इसके लिए उन्हें ‘ऑन द गो फ़ोर्स’ का अवॉर्ड और 1 लाख रुपये का ईनाम भी मिला.
ये भी पढ़िए: पेश हैं IPL में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले 10 भारतीय क्रिकेटर्स, इस टेस्ट क्रिकेटर के नाम हैं दो शतक