दोस्तों के बीच प्लान बनते रहते हैं. कभी गोवा, कभी लद्दाख, तो कभी मनाली. जाना शायद ही कभी संभव हो पाता है. इन जगहों के Plan के नसीब में टलना ही लिखा है. खैर, इन जगहों पर इस साल न जा सके तो अगले साल चले जाइएगा. लेकिन भारत में कुछ जगह ऐसे भी हैं, जहां अगर इस साल न गए तो शायद अगले साल चाह कर भी न जा पाएंगे.

भारत के ये 15 पर्यटन स्थल अपने ख़ात्मे की ओर बढ़ चुके हैं. इससे पहले कि ये पूरी तरह समाप्त हो जाएं, आप घूम आईए.

1. राखीगढ़ी, हरियाणा

hindustantimes

2. सुंदरबन, पश्चिम बंगाल

commons.wikimedia

इस जगह को समाप्त होने से पहले अगर आप यहां जा सके तो समझ जाएंगे कि क्यों इसे ‘सुंदरबन’ क्यों कहा जाता है. इसकी सुंदरता देखने वालों के आंखों से होते हुए मस्तिष्क पर छाप छोड़ जाती है. यह जंगल रॉयल बंगाल टाईगर का घर है. इसके अलावा सुंदरबन और भी कई विलुप्त होते जीव-जंतुओं का निवासस्थान है. लेकिन ये दुखद है कि जल्द ही ये सुंदर घर उजड़ने वाला है. ग्लोब्ल वॉर्मिंग, बाढ़ और भू-क्षरण की वजह से सुंदरबन ख़तरे में है.

3. Lakshadweep Coral Reef

wallpapercave

लक्षद्वीप जाने वाले पर्यटकों के लिए वहां का समुद्री जीवन आकर्षण का केंद्र होता है. समुद्र तल में मौजूद ख़ूबसूरत चट्टान शायद ही कहीं और पाए जाते हैं. लेकिन इस ख़ूबसूरती को भी वक़्त की नज़र लग गई. प्रदूषण, खनन, ग्लोबल वॉर्मिंग ने समुद्र स्तर को बढ़ा दिया है और इसकी ख़ूबसूरती पर बट्टा लगा दिया है.

4. जैसलमेर किला, राजस्थान

जैसलमेर के किलों का स्वर्णिम इतिहास रहा है. हज़ार साल से वक़्त की मार झेल रहे इन किलों ने न जाने कितने भूकंप सहे, न जाने कितनी धूल भरी आंधियां देखीं और न जाने कितने जंगों के साक्षी बने. साम्राज्य बनते रहे, बिगड़ते रहे लेकिन ये किले टस्स से मस्स नहीं हुए. मगर आधुनिकरण की मार जैसलमेर के किले को भीतर से कमज़ोर कर रही है. आधुनिक जल निकास व्यवस्था इन ऐतिहासिक इमारतों के लिए कब्र खोदने का काम कर रही है. इसकी वजह से 469 में से 87 ढांचे अब तक ढह चुके हैं.

5. Valley Of Flowers, उत्तराखंड

flickr

6. चिकतन किला, कारिगल

wmf

कभी ये किला एकता और समुदाय की मज़बूती का प्रतिनिधित्व करता था, आज ये ख़ुद पहाड़ों पर तन्हा खड़ा है. 16वीं शताब्दी में बना ये किला 21 शताब्दी तक पहुंचते-पहुंचते प्राकृतिक और राजनैतिक परिस्थितियों के भेंट चढ़ गया. इसकी बाहरी दीवार कई जगहों से ढह चुका है. 20 शताब्दी में इसे अस्पताल के तौर पर भी इस्तिमाल किया गया.

7. वलुर झील, जम्मु-कश्मीर

kashmirdespatch

भारत के सबसे बड़े अलवण जल के स्रोत वलुर झील जम्मु-कश्मीर पर्यटन की जान है. जब से यहां वॉटर स्पोर्ट्स होने लगे हैं, तब से यहां जाने वालों की संख्या में काफ़ी इजाफ़ा हुआ है. किंतु बाकी पर्यटन स्थलों की तरह ये भी पर्यटन की समस्या से जूझ रहा है. धीरे-धीरे वलुर झील सिकुड़ती जा रही है.

8. मजुली, असम

assam.gov

मजुली दुनिया के सबसे बड़े नदी के बीचोबीच में बसे द्वीपों में से एक है. ये भी आने वाले कुछ सालों में विलुप्त हो जाएगा. हालांकि इसकी वजह प्रदूषण नहीं है. ये जगह कारखानों से मुक्त है. इसकी समस्या भू- क्षरण है. घटते वक्त के साथ मजुली द्वीप की चौहदी छोटी होती जा रही है.

9. हेमिस राष्ट्रीय उद्यान, लद्दाख

defenders

बेहद ऊंचाई पर मौजूद ये उद्यान स्नो लेपोर्ड्स के लिए सबसे बड़ा आशियाना है. भारत में ये इकलौती जगह है, जहां ये जानवर पाया जाता है. ये जगह कई और स्तनधारी जानवरों के लिए माकूल जगह है. लेकिन बदलते मौसम की वजह से इस जगह के भविष्य पर ख़तरा मंडरा रहा है.

10. चादर ट्रैक ट्रेल, लद्दाख

leh.nic

लद्दाख में मौजूद ये 105 किलोमिटर लंबी ट्रैकिंग ट्रेल पर दुनियाभर की नज़र रहती है. कम तापमान की वजह से जम चुकी ज़नस्कर नदी पर ट्रैकिंग करना हर एडवेंचर पसंद इंसान का सपना होता है. लेकिन ये तस्वीर अब बदल रही है. जगह-जगह हो रहे निर्माण कार्य की वजह से ट्रैकिंग ट्रेल को बहुत नुकसान पहुंच रहा है.

अभी भी वक़्त है इन जगहों को देख आईए, बाद में शायद वक्त हो लेकिन ये ख़ूबसूरत जगह न रहें.