दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पचास साल के हो गए. संघर्ष का पर्याय बन चुके अरविंद केजरीवाल ने बहुत कम समय में राजनीति में ऊंचाइयों को छुआ है. मात्र 5 साल पहले तक शायद ही कोई इस नाम को जानता था. आज परिस्थिति ये है कि देश की राजधानी में अरविंद केजरिवाल एक एतिहासिक बहुमत की सरकार के नेता हैं.

अरविंद केजरीवाल के बारे में ऐसी कई बाते हैं, जो ज़्यादा लोगो को नहीं मालूम. आज उनसे आपको अवगत करवाते हैं.
1. अरविंद केजरिवाल ने पहली कोशिश में ही Indian Institute Of Technology, Indian Revenue Service और मुख्यमंत्री की कुर्सी हासिल कर ली थी.

2. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मदर टेरेसा के साथ भी 2 महीने काम किया है.
3. अभी तक के इतिहास में अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सबसे युवा और सबसे बड़ी बहुमत वाले मुख्यमंत्री हैं.
4. 2012 में उन्होंने ‘स्वराज’ नाम से एक किताब भी लिखी थी.
5. अरविंद केजरिवाल ने अपने IRS के दिनों में ‘परिवर्तन’ नाम के NGO की स्थापना की थी. ये लोगों को बिना घूस दिए आयकर भरने में मदद करता था.

6. सूचना का अधिकार कानून की मांग को इस स्वरूप में लाने में अरविंद केजरीवाल ने भी महत्वपूर्ण भुमिका निभाई थी.
7. एक उभरते हुए जनप्रतिनिधि के रूप में अरविंद केजरिवाल को Ramon Magsaysay Award भी मिल चुका है.

8. आयकर विभाग में नौकरी के दौरान चपरासी नहीं रखते थे, वो अपनी मेज़, डस्टबिन और छोटे-मोटे काम ख़ुद ही कर लिया करते थे.
9. मेडिटेशन उनके आदत में शुमार है.
10. अरविंद केजरीवाल अपना और अपने बच्चों का जन्मदिन नहीं मनाते.

अपने चाहने वालों, विपक्षी खेमे और मीडिया खेमे में अरविंद केजरीवाल ‘मफ़लर मैन’ नाम से प्रसिद्ध हैं.
Feature Image Source: The Hans India