एक ओर जहां कुछ लोग दिवाली की छुट्टी का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. ताकि वो घर जाकर अपने परिवार वालों और दोस्तों से मिल सकें. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें छुट्टी तो चाहिए होती है, लेकिन घर जाने का मन नहीं होता है. वो दिवाली पर अपने हॉस्टल और पीजी में ही रहना पसंद करते हैं. हालांकि, वो हर समय रोते रहते हैं कि हॉस्टल का खाना बहुत ख़राब लगता है. मगर दिवाली आते ही वही खाना अच्छा लगने लगता है. खाली पड़े रूम भी अच्छे लगने लगते हैं. पूरी छुट्टियां उसी रूम में बिता देते हैं.

अगर आपको लगता है कि ऐसे लोग नहीं होते हैं या कहां से आते हैं? तो बता दूं ये लोग भी आपके और हमारे बीच में ही होते हैं. ऐसे ही कुछ लोगों को ढूंढकर लाई हूं मैं आपके लिए, जिन्होंने अपने घर न जाने के अलग-अलग कारण बताए हैं:

1. घर जाऊंगी या जाऊंगा तो मम्मी सफ़ाई कराएगी, जो लोग अस्त-व्यस्त रूम में पड़े रहते हैं वो कैसे जाएंगे?

economictimes

2. दिवाली पर घर इसलिए नहीं जाते हैं क्योंकि ट्रेन में बहुत भीड़ होती है.

newindianexpress

3. सब लोग जाते हैं इसलिए टिकट आसानी से नहीं मिलता है और बहुत महंगा भी मिलता है.

marketexpert24

4. मम्मी सबकी तरह मुझे 3 दिन की छुट्टी नहीं मिली है, सिर्फ़ एक दिन की छुट्टी मिली है. 

hubspot

5. सबसे बड़ा डर ये लगता है कि दिवाली पर घर जाऊं और मम्मी शादी के रिश्ते लेकर बैठ जाएं.

wordpress

6. अकेले रहते-रहते इतना अच्छा लगने लगता है कि फ़ेस्टिवल का शोर अब अच्छा नहीं लगता है.

medium

7. दीवाली पर घर से दूर रहो तो आर्टिकल लिखने के लिए बढ़िया-बढ़िया आइडिया आते हैं.

webindia123

8. कोई भी दोस्त घर नहीं आ रहा है इसलिए मैं भी नहीं आऊंगा.

hindustantimes

9. घर जाते ही मुझे काम पर लगा देते हैं- इलेक्ट्रिशियन बना देते हैं

youtube

10. अपने रूम पर आराम से सोने को मिलता है घर जाओ तो सुबह-सुबह उठना पड़ता है.

shawacademy

अब ये बहाने हैं या कारण आप डिसाइड करिए और कमेंट बॉक्स में हमें बताइए.

Life से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.