कुछ लोग अपने दिल की हर बात कह देते हैं और कुछ लोग कुछ नहीं बोल पाते हैं. मगर कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें आप चाहकर भी शेयर नहीं कर पाते दूसरों को समझा नहीं पाते और वो आपके दिल में ही रह जाती हैं. 

कौन-सी हैं वो बातें जान लीजिए:

1. आप कभी भी किसी को नहीं बता पाते हैं कि आपको अकेले समय क्यों चाहिए. आप दूसरों से अलग क्यों रहना चाहते हैं. मगर कभी-कभी ख़ुद को ढूंढने के लिए अकेले रहना बेहतर होता है. 

opiscounselling

2. आप कैसे दोस्त चाहते हैं कैसे लोगों के बीच रहना चाहते हैं कभी-कभी नहीं बता पाते हैं.  

placestaffing

3. आपको क्या अच्छा लगता है, ये बताना कभी मुश्किल हो जाता है. ऐसा ज़्यादा तब होता है जब आप दूसरों के बारे में ज़्यादा सोचते हैं.  

happierhuma

4. करियर की बात बहुत सीरियस होती है और हर इंसान आपके करियर को समझे ये ज़रूरी नहीं है. इसलिए आप उसे सबसे शेयर नहीं कर पाते हैं. 

medium

5. सबका अपना-अपना विश्वास होता है ये ज़रूरी नहीं कि आप जिस चीज़ को मानें उसे सब समझे और मानें.  

unbridlingyourbrilliance

6. कभी-कभी सही होने पर भी आप Sorry बोल देते हैं, जो ग़लत है. इससे जो व्यक्ति ग़लत होता है उसे अपनी ग़लती का एहसास नहीं होता. 

psychcentral

7. किसी को भी अपने बारे में बताने की ज़रूरत नहीं है, कि आप क्या हैं? जो आपके क़रीबी होंगे वो खुद समझ जाएंगे. 

thoughtco

8. दूसरों से रेस लगाना ज़िंदगी नहीं है, इसलिए अपने रास्ते ख़ुद बनाओ. किसी को देखकर दुखी होने के बजाय.

highlysensitiverefuge

9. आपका दर्द आपका है, ये समझकर आप किसी से अपना दर्द नहीं बता पाते हैं और दर्द को अंदर रखने से तक़लीफ़ें बढ़ती हैं. 

rachelarthur

10. अपनी क़ीमत दूसरों को समझाने से अच्छा ख़ुद को पता होनी चाहिए.

medium

Lifestyle से जुड़े और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.