सेफ्टी ​पिन, एक छोटी-सी चीज जो आपकी इज्ज़त खराब होने से बचा सकती है. भारतीय माताओं के लिए बच्चों को सबक सिखाने और डराने धमकाने का बेहतरीन हथियार. ‘देखन में छोटा लगे, घाव करे गंभीर’ कहावत तो मानो इसी के लिए बनी है. पर क्या आप जानते हैं इस छोटू आॅल राउंडर को किसने, कब और क्यों बनाया था? क्या ये पहला आविष्कार है या कोई और सभ्यता भी इसे इस्तेमाल कर चुकी है? नहीं, तो हम बताते हैं, सेफ्टी पिन से सम्बंधित कुछ रोचक बातें.

1. साल 1849 में Walter Hunt ने इसका आविष्कार अपने 15$ के कर्ज को चुकाने के लिए किया था.

Sewalot

2. Walter ने 8 इंच के तांबे के तार से ये पिन बनाई थी. ये पहली पिन थी, जिसमें पिन को रोकने के लिए बक्कल लगा था.

Instructables

3. Walter इसे सेफ्टी पिन के नाम से नहीं बल्कि, ‘New and Useful Improvement in the Make or Form of Dress-Pins’ कह कर समझाया था.

Wikimedia

4. Walter को अपनी सेफ्टी पिन के पेटंट #6,281 अप्रैल 10, 1849 को मिल गए थे.

5. Walter ने तुरंत अपने पेटंट W.R. Grace and Company को 400$ में बेच दिए थे.

Tqn

6. बाद में W.R. Grace and Company ने इससे करोड़ों रुपये कमाए.

7. इंग्लैंड के Charles Rowley ने भी अक्टूबर 1849 में सेफ्टी पिन के पेटंट अपने नाम कराए.

8. इससे पहले 1100BC में ग्रीस की Mycenaean सभ्यता में सेफ्टी पिन जैसी वस्तु ‘Fibulae’ कपड़े संभालने के लिए इस्तेमाल होती थी.

Wikimedia

9. Walter ने इसके अलावा सिलाई मशीन, ट्राम घंटी, स्पिनर और सड़क साफ करने की मशीन का भी आविष्कार किया है.

Wikimedia

10. यूरोप के पेटंट आॅफिस में सेफ्टी पिन के नाम के कुल 755 पेटंट्स हैं.