मस्ती में नाचते हए Robots देखे हैं? अगर देखे भी होंगे, तो ये नहीं देखा होगा. चीन में 1000 रोबोट्स ने एक साथ डांस किया और Guinness Book of World Records में नाम दर्ज करवाया.

1000 रोबोट्स को मस्ती में एक साथ डांस करते देखने के लिए लोग चीन के Guangzhou Baiyun International Convention Centre पहुंचे. क्यूट से ये छोटे-छोटे रोबोट मस्ती में एक-साथ Foot Tapping कर रहे थे, हवा में हाथ हिला रहे थे और झूम रहे थे.

ये सब बोलने में इतना ख़ूबसूरत नहीं लग रहा होगा, जितना ये विडियो देखने में लगेगा:

इन मिनी रोबोट्स को Dobi कहा जाता है और इन्हें चीन की ही एक कंपनी Manufacture करती है. इसे बनाने वाली WL Intelligent Technology का कहना है कि इस खिलौने की बॉडी में 17 जॉइंट्स हैं, जिस वजह ये किसी भी तरह का Movement करने में सक्षम है. 

ये Advanced Toy सिर्फ़ मामूली डांस नहीं, Kung Fu, बॉक्सिंग के ख़तरनाक मूव्स भी कर सकता है और गा भी सकता है. कंपनी अपने इस Product को लेकर बहुत गर्व महसूस करती है और वो दुनिया को ये भी बताना चाहते हैं कि ये सिर्फ़ एक खिलौना न होकर Chinese Technology का एक नायाब उदाहरण है.