अगर दिल में कुछ कर गुज़रने का जुनून हो, तो उम्र की तमाम बेड़ियां तोड़ कर लोग आगे निकल जाते हैं. बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन को ही देख लीजिए, आज भी उनका जलवा बरकार है. सोशल मीडिया के ज़माने में एक ऐसी ही सुपरस्टार सामने आई हैं, जिनकी काबिलियत ने अच्छे-अच्छे नौज़वानों को भी पीछे छोड़ दिया.
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जिसके ज़रिए कई लोग अपनी छिपी हुई प्रतिभा को सामने लेकर आते हैं और रातों-रात स्टार बन जाते हैं. 106 साल की इन मस्तानम्मा को ही देख लीज़िए. आज कल ये दादी अपनी कुकिंग स्टाइल से Youtube पर ख़ूब धमाल मचा रही हैं.
साधारण-सी दिखने वाली मस्तानम्मा को दादी के नाम से जाना जाता है. ये पारंपारिक तरीके से खाना बनाती हैं. मस्तानम्मा के खाने को लोगों ने इतना पसंद किया, कि देखते ही देखते 24 हज़ार लोगों ने इनके Youtube चैनल को सब्सक्राइब कर लिया.
मस्तानम्मा को पारंपारिक तरीके से खाना बनाना बेहद पसंद है. कुकिंग करते वक़्त इनके पोते इनका वीडियो Youtube पर अपलोड कर देते हैं.